Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: समाज के उत्थान में शिक्षा का महत्व अहम – चक्रधर सिंह सिदार

Raigarh News रायगढ़ – जनपद पंचायत तमनार अंतर्गत ग्राम पंचायत खुरुसलेंगा में गोंडवाना समाज द्वारा आयोजित बूढ़ादेव

पेनठाना स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
पीछले छः वर्षो से बूढ़ादेव पेनठाना स्थापना दिवस के इस सामाजिक कार्यक्रम में गोंडवाना समाज के लोगो ने
अपने अपने विचार अनुरूप समाज के विषय में अपनी बात रखी गई। गोंडवाना समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को पीछले छः वर्षो से निरंतर किया जा रहा है। बता दें कि गोंडवाना समाज में बूढ़ादेव को माना जाता है। जनपद पंचायत तमनार अंतर्गत ग्राम पंचायत खुरूसलेंगा में गोंडवाना पेनठाना का यहां स्थापना किया गया था जिसके स्थापना दिवस के रूप में हर हर्ष मई महीने में मनाया जाता है। गोड़वाना समाज के एक सज्जन पुरूष समासेवी तिरुमाल रामलाल नेटी के द्वारा ग्राम पंचायत खुरूलेंगा में बूढ़ादेव पेनठाना के लिए आधा एकड़ जमीन दान किया गया था। जिसके बाद यहां पेनठाना निर्माण किया गया है।
इसी स्थान पर हर वर्ष इसका स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी

ग्राम पंचायत खुरूसलेंगा में आयोजित बूढ़ादेव पेनठाना स्थापना दिवस पर रायगढ़ ही नही बल्कि प्रदेश स्तर से भी गोंडवाना समाज के पदाधिकारियों का आगमन हुआ। तय गोंडवाना समाज की रीति रिवाज अनुसार बूढ़ादेव पेनठाना स्थल पर पूजा अर्चना किया गया। जिसके बाद समाज के वरिष्ट जनो ने पारी पारी मंच से अपना अपना विचार व्यक्त गया। जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने अपने उद्बोधन में गोड़वाना समाज के एकता और महत्व पर को समझाया। विधायक श्री चक्रधर सिंह ने कहा किसी भी समाज को आगे बढ़ाने में शिक्षा महत्पूर्ण होती है। आगे कहा कि गोंडवाना समाज का इतिहास लोगो को जोड़ने और सत्य की राह में चलने वाला रहा है। समाज में शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व है। विश्व में जो नये नये अविष्कार हुए हैं और हो रहे हैं जिनका उपभोग आज मानव समाज कर रहा है, वह बिना शिक्षा के संभव ही नहीं है। वहीं उन्होंने कहा चक्रधर आज विधायक इसलिए है क्योंकि गोंड़वाना समाज है समाज के सहयोग के बिना आगे बढ़ना संभव नहीं है। जनपद पंचायत तमनार अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खुरुसलेंगा में आयोजित बूढ़ादेव पेंठाना स्थापना दिवस कार्यक्रम में उपस्थित अलग अलग वक्ताओं ने बताया कि भारत में बड़ी संख्या में आदिवासी रहते हैं। बता दें कि 2001 की जनगणना में इस समुदाय की जनसंख्या 1 करोड़ से भी ज़्यादा थी। गोंड आदिवासियों की भाषा, संस्कृति और चिन्ह गोंड आदिवासी समाज के कई चिन्ह- प्रतीक होते हैं। जैसे इनकी भाषा, जिसे गोंडी कहते हैं। बताते हैं इसे बोलने वाले तो लाखों लोग हैं समय के साथ-साथ गोंडावाना मातृभाषा लुप्त होने लगी है। जिसे फिर से चलन में लाने की बात कही गई। वक्ताओं ने कहा गोंडी भाषा ही हमारी पहचान बनाती है और अपनी पहचान बचाने के लिए हमें अपनी गोंडी भाषा को बोलने और जानने का निरंतर प्रयास करना चाहिए। ग्राम पंचायत खुरूसलेंगा में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम के दौरान विधायक चक्रधर सिंह ने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। बताया जाता है कि ग्राम पंचायत खुरुसलेंगा में कई वर्षों से सामुदायिक भवन की मांग रही है जिसकी जानकारी विधायक चक्रधर सिंह को दी गई थी वहीं विधायक चक्रधर सिंह की सक्रियता से ग्राम पंचायत खुरुसलेंगा में सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया गया है ग्राम पंचायत वासियों ने बताया कि भवन बन जाने से ग्राम वासियों को सामाजिक कार्यक्रम और बैठक इत्यादि अन्य कई आयोजन करने में परेसानी से राहत मिलेगी। भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद से ग्राम वासियों में प्रसन्नता देखी जा रही है। विधायक श्री चक्रधर सिंह ने कहा गोंडवाना समाज का भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है जल्द ही ग्राम खुरुसलेंगा में गोड़वाना सामुदायिक भवन का लाभ मिलेगा। आयोजित इस कार्यक्रम में के दौरान क्षेत्र लोकप्रिय विधायक चक्रधर सिंह सिदार, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बिहारी लाल पटेल , विद्यावती कुंजबिहारी सिदार, जनपद सदस्य विक्रम यादव, गोड़वाना समाज के अध्यक्ष होरी लाल जगत, गोंडवाना समाज के सचिव संत राम जगत, ग्राम पंचायत तमनार सरपंच सुश्री गुलापी सिदार, संप्पति सिदार

Read more: Raigarh News: धरमजयगढ़ पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर, ग्राम बरतापाली में हुई थी युवक की हत्या
जनपद सदस्य, परीधि मरावी गोंडवाना गोंड सभा ब्लॉक इकाई तमनार प्रभाग सचिव ,
मणिकचनद पटनायक, जयदयाल बेहरा,
ओमप्रकाश बेहरा , भुरऊ सारथी , सरपंच भगोरा,
नरेश ठाकुर, देवेंद्र शर्मा
Raigarh News ग्राम पंचायत खुरुसलेंगा सरपंच सरिता जगन्नाथ राठिया, छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना जिला संयोजक रवि तिवारी, हिमांशु साहू, प्रह्लाद वर्मा, सूरज पटेल, नारायण पटेल, अश्वनी राठौर, अनिल गोंड, क्षेत्र के लोकप्रिय यूवा यशपाल सिंह सिदार, सहित क्षेत्र के अन्य नेता गण एवम भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहें हैं।

Related Articles

Back to top button