Raigarh News:-सड़क हादसे में युवक की मौत, पत्नी व बच्चे घायल
Raigarh News शहर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। रोजाना सड़क दुर्घटना में बेगुनाहों की जान जा रही है। गुरुवार को रुपए निकालने बैंक का जा रहे बाइक सवार दंपति और बच्चे को दूसरे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इससे पति को सिर में गंभीर चोट लगी। वहीं, उसके पत्नी व बच्चे को हल्की चोट लगी है। राहगीरों ने इसकी सूचना 112 को दी।
Also read Raigarh News:-ये कैसी सफाई…. एसएलआरएम सेंटर से 100 मीटर दूर कचरे का ढेर
Raigarh News :- अब रायगढ़ में धान खरीदी में आएगी तेजी…
Raigarh News:-यात्रिगण कृपया ध्यान दें….फिर बिगड़ी ट्रेनों की चाल
Raigarh News इसके बाद घायलों को धरमजयगढ़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां रात 9 बजे उन्हें रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। रात 3 बजे भर्ती किया गया। सिर पर गंभीर चोट के कारण शनिवार की शाम 7 बजे इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लालसिंह टोप्पो(35) जमरगीह से अपनी पत्नी व बच्चे के साथ बाइक से धरमजयगढ़ बैंक आ रहे थे। मिस्त्री का काम करने वाला युवक पूरे परिवार का पोषण करता था। उसके तीन बच्चे हैं। हॉस्पिटल की सूचना के बाद चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।