Raigarh News: संजय काम्प्लेक्स पर कोतवाली पुलिस की जुआ रेड कार्रवाई, पकड़े गये 06 जुआरियों से ₹7,920 जप्त


Raigarh News *रायगढ़* । आज दिनांक 12.07.2023 के दोपहर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे को मुखबिर द्वारा संजय काम्प्लेक्स पर कुछ व्यक्तियों के 52 पत्ती ताश से जुआ खेलने की सूचना दिया गया । थाना प्रभारी ने थाने से जुआ रेड के लिये स्टाफ रवाना किया गया, कोतवाली पुलिस की टीम ने मौके पर ताश पत्ती से जुआ खेल रहे 06 जुआरी-1. उमेश केशरी पिता दिलीप केशरी उम्र 48 वर्ष साकिन सोनकरपारा थाना जूटमिल रायगढ 2. राज ठाकुर पिता श्री गुलाब सिंह ठाकुर उम्र 24 वर्ष सा0 रेल्वे बंगलापारा थाना कोतवाली रायगढ 3. मुन्ना अग्रवाल पिता मांगेराम अग्रवाल उम्र 60 वर्ष सा0 कालीबाडी दरोगापारा थाना कोतवाली रायगढ 4. सलमान अली पिता नाशिर अली उम्र 30 वर्ष सा0 राजीव गांधी नगर मिट्ठुमुडा थाना जूटमिल रायगढ 5. श्रीकांत साहू पिता मनोहर साहू उम्र 26 वर्ष सा0 फटहामुडा थाना जूटमिल रायगढ 6. मनोज कुमार पिता स्व0 विजय कुमार उम्र 51 वर्ष सा0 स्टेट बैंक के पास कोतरारोड थाना कोतवाली रायगढ़ को पकड़ा गया जिनके फड और पास से जुमला रकम 7,920 रूपये एवं 52 पत्ती ताश की जप्ती की गई है । आरोपियों पर धारा 3(2) छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही किया गया है ।
Read more: Raigarh News: 18 साल का कोई भी युवा मतदाता, मतदान से ना चूके-कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा
Raigarh News साथ ही आरोपियों पर पृथक से धारा 151 CrPC की कार्यवाही की गई है । जुआ रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक विक्रम चौरसिया, आरक्षक जगमोहन लाल ओग्रे, संदीप मिश्रा और उत्तम सारथी शामिल थे ।



