रायगढ़

Raigarh News: श्रम विभाग असंगठित क्षेत्र के लोगों को विभागीय योजनाओं से करें लाभान्वित-कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा

Raigarh News रायगढ़, 23 मई 2023/ शासन द्वारा असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों के लिए विभिन्न लाभकारी योजना संचालित हो रही है, जिसका लाभ अधिक से अधिक श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों को प्रदान करना सुनिश्चित करें। श्रम विभाग में इतनी महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित है, जिससे श्रमिकों के बच्चों को छात्रवृति के माध्यम से अतिरिक्त राशि मिलने से शिक्षा के माध्यम से उनका जीवन संवर सकता है। उक्त बातें कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने जिला व्यापार उद्योग, श्रम, औद्योगिक, रेशम, हथकरघा, हस्त शिल्प, खादी ग्रामोद्योग, योजना एवं सांख्यिकी तथा कौशल विकास विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक में श्रम विभाग को कही। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा भी उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने श्रम विभाग के कार्यों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मिनी माता महतारी जतन योजना, मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृति योजना, मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना, मेघावी छात्र-छात्रा योजना, मुख्यमंत्री नोनी शक्तिकरण सहायता योजना तथा विश्वकर्मा दुर्घटना मृत्यु पर अंत्येष्टि सहायता एवं अनुग्रह राशि भुगतान योजना जैसे विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी ली।
समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि श्रमिकों, गर्भवती महिलाए बच्चों के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसका आमजन को अपेक्षाकृत लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने सभी रीपा गोठानों में काम करने वाले श्रमिकों का पंजीयन करने शिविर लगाने के निर्देश दिया। कलेक्टर श्री सिन्हा ने विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद सीईओ के माध्यम से समन्वय कर ब्लॉकवार शिविर लगाए, श्रमिकों का पंजीयन, लाभ एवं योजनाओं की जानकारी प्रदान करना सुनिश्चित करें, जिससे अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने निगम सफाई कामगार योजना अंतर्गत सफाई कामगारों को योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य विभाग, श्रम एवं नरेगा जैसे योजनाओं से लाभ प्रदान करें। उन्होंने विभागीय अधिकारी को जनचौपाल के लंबित आवेदनों का अतिशीघ्र निराकरण के भी निर्देश दिए।

Read more: Raigarh News: छेड़खानी और दुष्कर्म के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर
Raigarh News कलेक्टर श्री सिन्हा ने इस दौरान जिला व्यापार उद्योग के कार्यों की समीक्षा की। महाप्रबंधक जिला व्यापार उद्योग केन्द्र श्री शिव कुमार राठौर ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत अभी तक लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हुई है, परंतु विभाग द्वारा 27 प्रकरण बना के भेजा गया, जिसमें बैंक के माध्यम से 12 प्रकरण स्वीकृत हो चुके है। इसी प्रकार उद्योगों की स्थापना के तहत जिले में सूक्ष्म, लघु, वृहद मिला कर कुल 12 उद्योग स्थापित किए गए है, जिससे 217 लोगों को रोजगार मिला है। इसी प्रकार कलेक्टर श्री सिन्हा ने खादी, औद्योगिक सुरक्षा, रेशम हस्त शिल्प की समीक्षा करते हुए जानकारी ली। हस्त शिल्प के विभागीय अधिकारी ने बताया कि तरडा में बेल मेटल, कोसमनारा में बांस तथा सुपा में ट्रेनिंग प्रस्तावित है। इसके विक्रय हेतु प्रदर्शनी एवं सी-मार्ट में भेजा जाएगा। रेशम विभाग द्वारा बताया गया कि वृक्षा रोपण में अर्जुन के पौधे रोपे जायेंगे। कलेक्टर श्री सिन्हा ने खादी ग्रामोद्योग को संबलपुरी गोठान का निरीक्षण कर विभागीय योजना के लाभ प्रदान करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर श्री सिन्हा ने योजना एवं सांख्यिकी विभाग को विधायक, सांसद से प्रस्ताव लेकर राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला रोजगार अधिकारी को आगामी रोजगार मेला की तैयारी करने के निर्देश देते हुए, कहा कि आईटीआई में स्थानीय उद्योगों के मांग अनुसार युवाओं को ट्रेनिंग प्रदान करना सुनिश्चित करें, ताकि स्थानीय उद्योगों में युवाओं को रोजगार मिल सके।

Related Articles

Back to top button