Raigarh News: श्मशान में युवक की फांसी पर लटकती लाश मिलने से सनसनी…

Raigarh News रायगढ़, 2 फरवरी। मुक्तिधाम में एक युवक की फांसी पर झूलती लाश मिलने से सनसनी फैल गई। वहीं, शराब के नशे में जहर सेवन के बाद लड़खड़ाकर गिरने से ग्रामीण की जान ही निकल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना में शहर के चक्रधर नगर थानान्तर्गत टीवी टावर क्षेत्र में गुरुवार सुबह उस समय लोग सकते में आ गए, जब नजदीक कृष्णानगर में रहने वाले डेविड माझी पिता मालिक राम (19 वर्ष) की लाश मोहल्ले के मुक्तिधाम में बंधे साड़ी के फंदे पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटकती मिली। मृतक के परिजनों का कहना है कि रोजी मजदूरी करने वाला डेविड बुधवार शाम घर से घूमने के लिए निकला था, पर रातभर गायब रहा और दूसरे रोज श्मशान में उसकी लाश बरामद हुई। युवक ने किन कारणों से खुदकुशी की, पुलिस छानबीन मत रही है।
इसी तरह दूसरा मामला छाल थाना क्षेत्र का है। ग्राम तेंदूमुड़ी निवासी धनेश राम यादव पिता फूलसिंह (25 वर्ष) मवेशियों को चराता था। बुधवार शाम वह पुरुंगा गांव के साप्ताहिक बाजार गया और शराब सेवन किया। फिर, नशे की झोंक में वह कीटनाशक दवा भी गटक गया। इसके बाद वह घर वापस जा रहा था कि रास्ते में लड़खड़ाकर गिर गया। राहगीरों ने धनेश राम को पहचानते ही उसके परिजनों को घटना की सूचना दी तो उसे छाल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे खरसिया भेज दिया, लेकिन यहां भी युवक की गंभीर दशा को देख डॉक्टर्स ने देर रात लगभग 12 बजे रायगढ़ रेफर कर दिया। ऐसे में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाने के बाद भी दरमियानी रात तकरीबन 3 बजे उसकी मृत्यु हो गई।
Raigarh News जिला चिकित्सालय में गुरुवार सुबह दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपने वाली पुलिस मर्ग कायम कर छानबीन में जुटी है।



