रायगढ़

Raigarh News : शिक्षक दिवस के अवसर पर मंत्री उमेश पटेल ने खरसिया विधानसभा के सेवानिवृत शिक्षकों का किया सम्मान

Raigarh News
Raigarh News

 

Raigarh News : खरसिया, 06 सितम्बर 2023। खरसिया विधानसभा क्षेत्र में विकासखंड के समस्त सेवानिवृत्त शिक्षकों को विशेष रूप से सम्मानित करने की गौरवशाली परंपरा की शुरुआत सन 2001 में शहीद नंदकुमार पटेल के द्वारा की गई थी, जिसे उन्होंने जीवन पर्यन्त निर्वहन किया। उनके शहादत के पश्चात उनके पद चिन्हों पर चलते हुए उनके सुपुत्र मंत्री उमेश पटेल प्रतिवर्ष 05 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित करते आ रहें हैं। इसी कड़ी में खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जतरी, नंदेली एवं मदनपुर में सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां मंत्री श्री पटेल ने सैकड़ो सेवानिवृत शिक्षकों को सम्मान कर उनसे आशीर्वाद लिया।

 

*ग्राम जतरी में कार्यक्रम*

इसी कड़ी में 05 सितम्बर मंगलवार को सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की जयंती एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर मंत्री उमेश पटेल सर्वप्रथम पुसौर ब्लॉक के ग्राम जतरी पहुँचे। जहां पुसौर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह की पूरी तैयारी की गई थी। जतरी मिडिल स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मंत्री उमेश पटेल ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की छायाचित्र पर पूजा-अर्चना की और सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनको नमन किया। तत्पश्चात पुसौर ब्लॉक के समस्त शिक्षकों को तिलक लगाकर माल्यार्पण करते हुए शाल-श्रीफल से सम्मानित कर उनका आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात मंत्री उमेश पटेल ने उपस्थित सभी शिक्षकों को आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बताया और अपने स्कूली दिनों को याद करते हुए मंत्री ने कहा की स्कूल के पहले दिन पहला कदम रखते ही मन में गुरुओं के प्रति जो सम्मान का भाव उत्पन्न होता है वह आजीवन बना रहता है। समाज निर्माण में गुरुजनों की भूमिका को उन्होंने सेवा भाव का उत्कृष्ट परिचायक बदलते हुए समय उपस्थित गुरुजनों को प्रणाम किया। मंच का सफल संचालन ओमकुमारी पटेल एवं पुष्पांजलि दासे द्वारा किया गया तथा कुंजराम पटेल ने आभार व्यक्त किया।

 

*जतरी में इनकी रही उपस्थिति*

कार्यक्रम में मंत्री उमेश पटेल के साथ बीज निगम सदस्य वरिष्ठ कांग्रेसी दिलीप पाण्डेय, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार, जिला पंचायत अध्यक्ष निराकर पटेल, जिला पंचायत सदस्य आकाश मिश्रा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लीलाधर पटेल, जनपद अध्यक्ष सुशील भोय, विधायक प्रतिनिधि नरेश तिवारी, शिव प्रसाद पटेल, श्रीबच्छ साव, कुंजराम पटेल, मनोज काश्यकार, धर्मेंद्र उपाध्याय, चंद्रपाल पटेल, बिनोद कुमार चौधरी, रामगोपाल पटेल व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 

*ग्राम नंदेली में कार्यक्रम*

ग्राम जतरी में कार्यक्रम समापन के पश्चात मंत्री उमेश पटेल अपने गृह ग्राम नंदेली पहुंचे। जहां वे सेवानिवृत्त शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में शामिल हुए। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत में मंत्री उमेश पटेल अपने साथीगणों के साथ मां सरस्वती, सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन और शहीद नंदकुमार पटेल के छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया, तत्पश्चात् मंत्री उमेश पटेल ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ समस्त सेवानिवृत्त शिक्षकों को शाल-श्रीफल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक शिक्षकों को सम्मान किया गया। मंत्री पटेल ने सभी शिक्षकों को शाल व श्रीफल भेंट करते हुए उनसे आशीर्वाद भी लिया।

 

इस मौके पर मंत्री उमेश पटेल ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मेरे बाबूजी द्वारा की गई इस अनुकरणीय पहल को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सहयोग से भविष्य में भी इसी तरह सम्मान के क्रम को आगे बढ़ाते रहेंगे। इस अवसर पर गांव के संगीत पार्टी द्वारा सभा के वातावरण को संगीतमय बना दिया गया, जिसमें लाल कुमार पटेल, खगपति मालाकार, त्रिलोकी नाथ मालाकार, सुशीपाल सिदार, गोसाईं राम साहू एवं प्रेमलाल यादव ने बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति दिए। यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष गांव के उपसरपंच एवं कुशल राजनीतिज्ञ सुदर्शन पटेल की दिशा निर्देशन व अगुवाई में संपन्न होता है। कार्यक्रम का सफल संचालन महेश्वर पटेल ने किया।

 

*नंदेली में इनकी रही उपस्थिति*

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रायगढ़ निराकार पटेल, बरन सिंह ठाकुर, नागेंद्र नेगी, डॉक्टर लाल कुमार पटेल, अवध राम पटेल कन्हैया पटेल, छोटू नायक, राजेश नायक, तेजराम डनसेना तथा आसपास के कांग्रेस नेताओं के साथ-साथ भारी मात्रा में सामान्य नागरिकों की उपस्थित रही।

 

*खरसिया में कार्यक्रम*

Raigarh News :ग्राम नंदेली कार्यक्रम समापन के पश्चात् मंत्री उमेश पटेल का काफिला खरसिया के लिए रवाना हुआ, जहां वे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण/शहर खरसिया द्वारा आयोजित सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने मां सरस्वती एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर पुष्प माला अर्पित करते हुए पूजा-अर्चना की। उन्होंने खरसिया विधानसभा क्षेत्र के समस्त सेवानिवृत्त शिक्षकों को शाल-श्रीफल देकर सम्मानित किया और उनसे आशीर्वाद लिया। शिक्षक दिवस के अवसर पर मंत्री उमेश पटेल ने गुरू घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर के बीएड (स्पेशल एजुकेशन इन लर्निंग डिसेबिलिटी) में पूरे विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली मदनपुर की होनहार बेटी शशि नायक को शाल-श्रीफल देकर सम्मानित किया। शशि नायक को गुरू घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के दसवें दीक्षांत समारोह राष्ट्रपति महोदया के हाथों विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक से भी सम्मानित किया गया था।

 

इस मौके पर मंत्री उमेश पटेल ने कहा की शिक्षक पारस की तरह होते हैं जो लोहे को भी सोना बना देते हैं। शिक्षकों के सम्मान कि यह परंपरा शहिद नंदकुमार पटेल द्वारा 2001 में इस दिवस को यादगार बनाने के लिए की गई थी। आप सभी का आशीर्वाद शहीद नंदकुमार पटेल एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को हमेशा मिलता रहा जिससे यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हो रहा था। लेकिन उनके साथ घटना होने के बाद जब पहला 5 सितंबर आया तब मन में यह दुविधा थी क्या हम लोग यह कार्यक्रम इस गरिमा के साथ कर पाएंगे जैसा की पिता जी करते आए थे। एक बेटे के रूप में यह मेरी भी जिम्मेदारी है और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाएं और इस कार्यक्रम को करने के लिए मुझे शक्ति ईश्वर ने प्रदान की और मेरे सभी कांग्रेस के वरिष्ठ एवं युवा साथियों का सहयोग इस कार्यक्रम के लिए मिला। सबसे बढ़कर गुरुजनों और आम जनता का आशीर्वाद हमें मिला। जिससे कि यह कार्यक्रम हम इस गरिमा के साथ कर पा रहे हैं। मैं सभी गुरुजनों से यह कहना चाहूंगा कि आप शिक्षा विभाग से सेवानिवृत हुए हैं परंतु समाज से सेवानिवृत नहीं हुए हैं। समाज को और नौजवानों को सही दिशा देने के लिए आज भी आपकी शिक्षा और अनुभव की आवश्यकता है। आपने ना जाने कितने पत्थरों को पारस बनाया और कितने लोहे को चमकदार बनाया है। आपकी शिक्षा प्राप्त करके होनहार छात्रों ने छत्तीसगढ़ और देश में खरसिया क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पूर्व में जिस प्रकार आप सभी शिक्षकों का आशीर्वाद और स्नेह मुझे प्राप्त होता रहा है, आगे भविष्य में भी प्राप्त होता रहेगा। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि आप सभी स्वस्थ रहें और दीर्घायु हो समाज को आपसे शिक्षा मिलती रहे।

 

*खरसिया में इनकी रही उपस्थिति*

Raigarh News :इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षद्व मनोज गवेल-रणधीर शर्मा, भोगसिंह राठिया, सुखदेव डनसेना, नेत्रानंद पटेल, जमील कुरैशी, देवनारायण राठौर, अवध राम पटेल, मेहेत्तर उरांव, रामदयाल राठिया, जमील कुरैशी, रामकिशुन आदित्य, गोपाल शर्मा, रिपु पांडेय, प्रीतम भोला राठौर, मुकेश पटेल, युवराज जायसवाल, गिरिश राठिया, सोनू पटेल, लवकुश पटेल, परदेशी पटेल, कृष्णचंद पटेल, ठंडाराम पटेल, टंकेश्वर राठौर, नवीन गुप्ता, नरेन्द्र डनसेना, इंद्रदेव, विद्या चौहान, झाड़ू राम धर्मा, शिवनाथ चौहान, मशतराम चौहान, रामकुमार चौहान, राधे राठिया, संतोष शर्मा, देवी राठौर, मैत्री कनेर, बसंत डनसेना, कीर्तन पटेल, प्रदीप सिंह, संतोष चौहान, हितेश पटेल, गिरिश पटेल, राकेश पटेल, भूपेंद्र गवेल, विपिन पटेल, देवेन्द्र जायसवाल, मनोज चौहान, खेमलाल साहू, भानूप्रताप राठिया, गजेंद्र महन्त, धमेंद्र चौहान सहित विधानसभा क्षेत्र के समस्त सेवानिवृत्त शिक्षक एवं बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामवासी एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button