रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: शहर के रियापारा में 16 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

Raigarh News *रायगढ़* । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा एवं नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर अवैध शराब पर कार्रवाई के क्रम में कल रात्रि थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ की टीम द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में शहर के रियापारा में रहने वाले दीपक उरांव घर पर शराब बिक्री की सूचना पर शराब रेड कार्रवाई किया गया । थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि दीपक उरांव घर पर अवैध रूप से शराब बिक्री करता है । आरोपी के घर दबिश देकर उसे तलब कर पूछताछ करने पर आरोपी के पास से 8 नग 2-2 लीटर कोल्ड्रिंक की बॉटल में भरा हुआ *16 लीटर महुआ शराब, कीमती 4800 रूपये* बरामद हुआ । *आरोपी दीपक उरांव पिता धन सिंह उरांव 21 साल रियापारा थाना कोतवाली रायगढ़* पर थाना कोतवाली में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, सहायक उप निरीक्षक सोहन साहू, राकेश शर्मा, प्रधान आरक्षक विक्रम चौरसिया, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, उत्तम सारथी, प्रेम सिंह राठिया, महिला आरक्षक कस्तूरी राठिया शराब रेड कार्रवाई में शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button