रायगढ़

Raigarh News: विकसित भारत संकल्प यात्रा से जन-जन तक पहुंचाएं शासन की योजनाएं- संयुक्त सचिव संजय कुमार

Raigarh News रायगढ़, 11 जनवरी 2024/ विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ खरसिया विकासखंड के मूरा ग्राम पहुंचा। यहां शिविर का निरीक्षण करने भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्री संजय कुमार पहुंचे थे। सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव भी इस दौरान साथ रहे। संयुक्त सचिव श्री संजय कुमार शिविर में विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल्स का निरीक्षण किया और विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों से विस्तार से जानकारी ली कि किस तरह वे योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को पहुंचा रहे हैं। संयुक्त सचिव श्री संजय कुमार ने हितग्राहियों से भी बात की और उन्हें शिविर का लगे प्रत्येक स्टॉल में जाकर योजनाओं की जानकारी लेने की बात कही। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनों को विकसित भारत की शपथ भी दिलाई।

Raigarh News
Raigarh News

इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव ने बताया कि जिले के सभी विकासखंडों में विकसित भारत संकल्प यात्रा संचालित है। राज्य द्वारा जारी विभिन्न मानकों के आधार पर रायगढ़ जिला दूसरे पायदान पर है। उन्होंने उपस्थित जनों से अपील किया कि शिविर में शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी लें और पात्रतानुसार उनका लाभ भी जरूर लें।

Read more:Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति पर जरूर करें ये काम, मनचाही इच्छाएं होगी पूरी

शिविर के दौरान विभिन्न हितग्राहियों को योजनाओं के अंतर्गत दी जाने वाली सामग्री वितरित की गई। इनमें श्री चैनसिंह को आईस बॉक्स, पुष्पा सिदार को आयुष्मान कार्ड, जमुना एवं शारदा को चक्रीय निधि राशि, श्री बालक राम पटेल को स्वाईल हेल्थ कार्ड, गुलाब को ऋण पुस्तिका प्रदान किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती विमला सिदार, उपसरपंच श्री रामकुंवर पटेल, श्री महेश साहू, श्री पुरूषोत्तम पटेल, श्री दयाशंकर दर्शन, श्री दिनेश पटेल, श्री सम्पत पटेल, श्री श्रवण देवांगन, श्री गंगाधर पटेल, श्री पदमू पटेल, श्री लीलाधर डनसेना, श्री हरिशंकर चौधरी, श्री खेम साहू, श्री मोहन गबेल, श्री मोहन मित्तल, श्री लीलाधर डनसेना, श्री श्याम सुन्दर पटेल, श्री हरिराम पटेल, श्री किशन डनसेना, श्री रवि पटेल, श्री भीष्म राज, नूतन पटेल, श्री शरद डनसेना, एसडीएम खरसिया श्री रोहित सिंह, सीईओ जनपद पंचायत श्री हिमांशु साहू सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल रहे।
*पीएम आवास के लाभार्थी ने कहा योजना से मिली पक्के मकान की सुविधा*
Raigarh News मूरा के श्री टंकेश्वर देवांगन ने अपना अनुभव बांटते हुए बताया कि उन्हें प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ मिला है। इससे उन्हें खपरेल वाले कच्चे मकान से मुक्ति मिली है। अब उनका परिवार पक्के मकान में रहता है। पीएम आवास योजना से पक्के मकान की सुविधा मिली है।

Related Articles

Back to top button