Raigarh News: लूट, नकबजनी, आर्म्स एक्ट के 7 वारंटी गिरफ्तार,चौकी खरसिया पुलिस की कार्यवाही

Raigarh News *रायगढ़* । एसपी श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक अमिताभ खांडेकर के नेतृत्व में आज दिनांक 12.10.2022 को चौकी खरसिया द्वारा फरार वारंटियों के विरुद्ध अभियान चलाकर 7 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेएमएफसी खरसिया के न्यायालय पेश किया गया है । वारंटियों के पेशी तिथि पर उपस्थित नहीं होने से माननीय न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था ।
*इन वारंटियों को गिरफ्तार कर किया गया न्यायालय पेश*-
लूट के वारंटी- राजा चौहान पिता तुलसी चौहान उम्र 26 साल, अजय दास महंत पिता साधु दास महंत 27 साल, निलेश दास महंत पिता प्रेम दास महंत 22 वर्ष तीनों ठाकुरदिया खरसिया
आबकारी एक्ट के वारंटी- भुनेश्वर यादव पिता ठुनवाराम उम्र 34 साल निवासी तेलीकोट खरसिया, नारायण सिंह पिता सुरेंद्र सिंह 42 साल महका चौकी खरसिया
Raigarh News: नकबजनी मामले का वारंटी- कन्हैया लाल बंजारा पिता चंदन सिंह बंजारा उम्र 29 साल निवासी मदनपुर खरसिया
गृह-अतिचार का वारंटी- सूरज कुमार वैष्णव पिता आरती दास वैष्णव 31 साल निवासी रतन महका खरसिया