रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: रेल्वे लाइन के काम के लिए रखे लोहे के खंभों की चोरी

Raigarh News *रायगढ़* । कल 15 दिसंबर को थाना छाल में न्यू मडर्न टेक्नोमेक प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के सुपरवाइजर हेमंत कुमार राउत (उम्र 57 वर्ष ) ने खरसिया से धरमजयगढ़ तक बनाये जा रहे रेलवे लाइन के काम के लिये ग्राम पुसल्दा स्कूल के पास बनाये गये यार्ड में रखे लोहे का डीए खंभा 2 नग जिसका वजन करीब 335 किलो व कीमत ₹40,000 को कोई अज्ञात 14-15 दिसंबर की रात चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया, सुपरवाइजर के रिपोर्ट पर थाना छाल में अज्ञात आरोपी पर चोरी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।

Read more:छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल हुआ जारी,यहां देखें टाइम टेबल

Raigarh News: माल मुल्जिम की पतासाजी दौरान थाना प्रभारी छाल उपनिरीक्षक बी.एस. डहरिया द्वारा अपने स्टाफ एवं लगाए मुखबिरों से चोरी के संबंध में जानकारी जुटाने निर्देशित किये । मुखबिर ने थाना प्रभारी को ग्राम पुसल्दा के मिलन दास महंत को घटना की रात्रि संदिग्ध रूप में घूमते देखना बताया । पुलिस टीम तत्काल मिलन दास महंत की पतासाजी कर उसे हिरासत में लेकर दिए चोरी के संबंध में पूछताछ किया गया जिसने खंभों की चोरी कर पिकअप में लोड कर घर में पिकअप समेत छिपाकर रखना बताया । आरोपी के मेमोरेंडम पर चोरी किया हुआ 2 नग डी.ए. खंभा वजन 335 किलो, कीमत 40,000 रूपये एवं चोरी में प्रयुक्त पिकअप वाहन सीजी 13 डी- 7061 को बरामद कर *आरोपी मिलन दास महंत पिता मोती दास महंत उम्र 27 साल निवासी पुसल्दा थाना छाल* को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । मामले में अन्य आरोपियों के संलिप्तता के संबंध में जांच की जा रही है । आरोपी माल मुल्जिम पतासाजी में थाना प्रभारी छाल उप निरीक्षक बी.एस. डहरिया एवं स्टाफ प्रधान आरक्षक दादू सिंह सिदार, आरक्षक हरेन्द्र पाल जगत, मुकेश पटनायक, गोविंद बनर्जी की अहम भूमिका रही है ।

Related Articles

Back to top button