रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News:- रायगढ़ Jindal में चालू हुआ अक्षय कुमार की फिल्म शूटिंग,देखें Video

Raigarh News रायगढ़। सुपरस्टार अक्षय कुमार रायगढ़ पहुंचेंगे। वे तमिल फिल्म सूरारई पोटरू की हिंदी रीमेक की शूटिंग करने जिंदल एयरस्ट्रीप पहुंचेंगे। उनके साथ हीरोइन राधिका मदान भी आएंगी। बताया जा रहा है कि फिल्म की निर्देशक सुधा कोंगरा पहले ही रायगढ़ पहुंच चुकी हैं।

Raigarh News:- रायगढ़ Jindal में चालू हुआ अक्षय कुमार की फिल्म शूटिंग,देखें VideoRaigarh News

नेशनल अवॉर्ड विनिंग तमिल की सुपरहिट फिल्म सूरारई पोटरू की हिंदी रीमेक का निर्माण अबुन्दन्तिया एंटरटेनमेंट बैनर तले किया जा रहा है। एईपीएल ने इसके राइट्स लिए और अक्षय कुमार, राधिका मदान, परेश रावल को अलग-अलग भूमिकाओं के लिए साइन किया। परेश रावल मूल फिल्म में निभाई गई भूमिका में ही दिखेंगे। निर्माण कंपनी ने कलेक्टर रायगढ़ से 14-17 अक्टूबर तक चार दिनों की शूटिंग की इजाजत मांगी थी।

 

Also read अक्षय कुमार की इस फिल्म में दिखेगी छत्तीसगढ़ की खूबसूरती, इस तारीख को अभिनेता पहुचेंगे राजधानी, रायगढ़ में होगी शूटिंग

अक्षय कुमार और राधिका मदान आज सुबह चार्टर्ड प्लेन से सीधे जिंदल एयरस्ट्रीप पर ही उतरेंगे। वे सुबह साढ़े छह बजे ही रायगढ़ पहुंच जाएंगे। यह भी कहा जा रहा है कि रोज शूटिंग के बाद वे वापस रायपुर की उड़ान भरेंगे। फिल्म के दृश्य मूल फिल्म की तरह ही एयरस्ट्रिप पर ही फिल्माए जाएंगे। संभव है कि कुछ सीन जेएसपीएल रोड पर भी शूट किए जाएं। फिल्म के कई दृश्य पहले ही मुंबई में फिल्माए जा चुके हैं।

अक्षय कुमार और राधिका मदान आज सुबह चार्टर्ड प्लेन से सीधे जिंदल एयरस्ट्रीप पर ही उतरेंगे। वे सुबह साढ़े छह बजे ही रायगढ़ पहुंच जाएंगे। यह भी कहा जा रहा है कि रोज शूटिंग के बाद वे वापस रायपुर की उड़ान भरेंगे। फिल्म के दृश्य मूल फिल्म की तरह ही एयरस्ट्रिप पर ही फिल्माए जाएंगे। संभव है कि कुछ सीन जेएसपीएल रोड पर भी शूट किए जाएं। फिल्म के कई दृश्य पहले ही मुंबई में फिल्माए जा चुके हैं।

Raigarh News:- रायगढ़ Jindal में चालू हुआ अक्षय कुमार की फिल्म शूटिंग,देखें VideoRaigarh News

निर्देशक वही, अभिनेता नए
रीमेक के निर्देशन की कमान भी मूल फिल्म की निर्देशक सुधा कोंगरा को ही दी गई है। सूरारई पोटरू की कहानी कैप्टन जीआर गोपीनाथ से प्रेरित है जिन्होंने एयर डेक्कन की नींव रखी थी। उनका उद्देश्य आम आदमी को भी हवाई यात्रा कराना था। टिकटों की कीमत इतनी हो कि कोई भी इसे खरीद सके। इस सोच को लेकर उन्होंने एयर डेक्कन की शुरुआत की जो बहुत जल्द मशहूर एयरलाइंस बन गई। मूल फिल्म में सूर्या ने मुख्य भूमिका को बहुत ही शानदार अभिनय से जीवंत कर दिया। अब इसकी जिम्मेदारी अक्षय कुमार पर है।

 

कई लोकल आर्टिस्ट भी लिए
Raigarh News इस फिल्म में कई स्थानीय लोगों को भी लिया गया है। शुक्रवार को इनके लिए एक रिहर्सल रखी गई थी। इनमें से कई युवाओं का ऑडिशन भी हुआ था। मुख्य पात्र और पत्रकारों के बीच भी कुछ सीन फिल्माए जाने हैं। इसके लिए मुंबई से कई कलाकार आए हैं। लोकल कलाकारों को भी इसमें रखा जाएगा।

Related Articles

Back to top button