रायगढ़

Raigarh News: रायगढ़ लोकसभा में इतना प्रतिशत हुआ मतदान

Raigarh News छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण के लिए रायगढ़ लोकसभा में वोटिंग हुई। रायगढ़ सीट पर कुल 76.22 प्रतिशत मतदान हुआ। कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेता समेत 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। बता दें चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे।

रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में कुल 76.22 % वोट

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में शाम 5 बजे तक 75.84 प्रतिशत मतदान किया गया है। वहीं मतदान खत्म होने के बाद कुल 76.22 % वोट हुए।

विधानसभा सीट वोटिंग प्रतिशत
धरमजयगढ़ 83.28 %
जशपुर 72.55 %
खरसिया 79.97 %
कुनकुरी 76.14 %
लैलूंगा 80.89 %
पत्थलगांव 75.65 %
रायगढ़ 74.20 %
सारंगढ़ 70.79 %
घर आजा संगी का हुआ असर, मतदान के दिन लौटे मतदाता

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में पलायन किए मतदाताओं के लिए चलाए गए घर आजा संगी कार्यक्रम में कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू सहित पूरे जिला प्रशासन ने फोन करके मतदान देने के लिए आमंत्रित किया था। इस निमंत्रण का असर जिले के मतदाताओ को हुआ और वे उस शहर से मतदान के दिन मतदान के लिए अपने गांव वापस आ चुके हैं।

Raigarh News सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम सुंदराभाठा के एक दंपती अपने बच्चे के साथ लखनऊ से वापस आए। इसी प्रकार सारंगढ़ विधानसभा के ही ग्राम खम्हारडीह की कचरा बाई अपने बेटे विजय और बहू यशोदा के साथ वापस हुई हैं।

Related Articles

Back to top button