Raigarh News:- रायगढ़ में इतने तारीख को आ सकते हैं C M भूपेश बघेल, कहां कहां होगी कार्यक्रम पढ़ें पूरी खबर

Raigarh News मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आगामी 3 सितंबर को सारंगढ़ नये जिले का उद्घाटन करने के लिए तो पहुंचेंगे ही मगर इससे पहले वे 1 सितंबर को रायगढ़- पुसौर के दौर पर भी रहेंगे। इस दौरान वे 3 गांवों में जनचौपाल लगाकर आमजनता की समस्याओं से भी रूबरू होंगे। मुख्यमंत्री के प्रवास को लेकर पुलिस एवं प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है आ और तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। दरअसल, सीएम भूपेश बघेल का सितंबर में एक के एक करके दो बार जिले मे आगमन होना है। सबसे पहले उनका 3 सितंबर को सारंगढ़ नये जिला 3 के उद्घाटन में आना तय हुआ था जिसकी तैयारियां प्रशासन ने शुरू कर दी मगर अब उसके पहले मुख्यमंत्री का 1 सितंबर को रायगढ़-पुसौर तहसील में प्रस्तावित कार्यक्रम बन गया है।
CM भूपेश की 1 सितंबर को रायगढ़-पुसौर में जन चौपाल लग सकता है सूत्रों
भरोसे का दूसरा नाम बना RGHNEWS,सालभर में हुए 1.5 करोड़ यूजर्स
सूत्रों से प्रशासन के पास आये मैसेज के अनुसार सीएम का 1 सितंबर को रायगढ़, पुसौर में दौरा कार्यक्रम प्रस्तावित है। वे इस क्षेत्र के किन्हीं 3 गांवों में आकस्मिक भ्रमण करेंगे। भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री गांव में उपलब्ध नागरिक सुविधाओं, शासकीय योजना के क्रियान्वयन एवं कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे । इसके अतिरिक्त जन चौपाल में ग्रामीणों वहां के प्रमुख व्यक्तियों व उपस्थित जनप्रतिनिधियों से प्रत्यक्ष भेंट मुलाकात कर उनसे फीडबैक व सुझाव प्राप्त करेंगे।

Raigarh News हालांकि मुख्यमंत्री के 1 सितंबर को रायगढ़-पुसौर के दौरा कार्यक्रम की जिला प्रशासन को आधिकारिक आदेश प्राप्त नहीं हुए हैं मगर उनका दौरा कार्यक्रम तय माना जा रहा है। यही वजह है कि 24 अगस्त को कलेक्टर रानू साहू ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों के निर्देश जारी कर दिये हैं और जिम्मेदारियां सौंप दी है।



