रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)
Raigarh News: रायगढ़ के फायर ब्रांड कांग्रेस नेता विभाष सिंह ठाकुर प्रदेश कांगे्रस कमेटी के सचिव बने
Raigarh News रायगढ़, 24 अगस्त । रायगढ़ के फायर ब्रांड कांगे्रस नेता विभाष सिंह ठाकुर प्रदेश कांगे्रस कमेटी के सचिव बने, समर्थकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
Read more: Raigarh News: नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए फार्म भरने की तारीख 27 अगस्त तक बढ़ी
मुख्यमंत्री समर्थक है विभाष
Raigarh News रायगढ़ से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे साथ ही जनता में अच्छी पकड़ है। Nsui युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके है । रायगढ़ में विभाष को किन्नर महापौर बनाने का श्रेय जाता रहा । रैली आंदोलन का नेता माना जाता है।
अपनी नेतृत्व से कई वार अचंभित कर चुके है।