रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: रायगढ़ किरोड़ीमल नगर बंशी स्टूडियो के मालिक की कार एक्सीडेंट मे हुई मौत, 3 अन्य घायल, शादी कार्यक्रम से लौटते समय हुआ दर्दनाक हादसा, देखे एक्सीडेंट का वीडियो

Raigarh News रायगढ़। मंगलवार की सुबह रायगढ़ हमीरपुर मार्ग में बंगुरसिया गांव के पास एक तेज रफ्तार कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई,जिसमें शादी समारोह में ग्राम लिबरा से शूटिंग कर वापस लौट रहे फोटोग्राफर कार चालक की मौत हो गई, जबकि सवार अन्य 3 को मामूली चोट आई है।

Raigarh News इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बंगुरसिया गांव में स्कूल के सामने तमनार तरफ से आ रही एक क्रेटा कार क्रमांक सीजी 13 Y 7364 अचानक सड़क किनारे उतरते हुए 3 से 4 बार पलटी खाई जिससे कार के सवार बंसी पटेल की मौके पर ही मौत हो जाने की बात कही जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कार का चालन स्वयं बंसी द्वारा किया जा रहा था। इस बीच कार की रफ़्तार अधिक होने के चलते वह कार पर नियंत्रण नही रख पाया जिससे हुंडाई कार दुर्घटना का शिकार होकर सड़क से उतरते हुए पलटी मार दिया।  हादसे की वजह को लेकर बताया जा रहा है कि देर रात तक शूटिंग व अन्य कार्यो को पूरा करने के बाद वे वापस आ रहे थे। इस दरम्यान बंगुरसिया मार्ग में मवेशियों का झुंड था, जिसमें एक मवेशी झुंड से अलग होकर सड़क में अचानक आ गया जिसे बचाने के चक्कर मे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। बहरहाल चक्रधर नगर पुलिस मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम व अन्य कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button