रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: युवक का मोबाइल गुम होते ही पेटीएम से निकाले गए एक लाख 10 हजार रुपए,कोतवाली पुलिस में मामला दर्ज

Raigarh News रायगढ़| दैनिक मजदूरी करने वाले एक युवक के खाते से अज्ञात शख्स ने एक लाख 10 हजार रुपए निकाल लिए। युवक का मोबाइल गुम हो गया था। 7 सितंबर 23 को युवक ने कोतवाली थाने में सूचना दी थी। इस मोबाइल फोन से युवक पेटीएम चलाता था। सिम युवक की मां के नाम पर था, वह उसे ब्लॉक नहीं करा सका। 21 फरवरी को घरेलू जरूरत पर वह पैसा लेने बैंक पहुंचा तो उसके खाते से रुपए निकालने की सूचना मिली। खाते में एंट्री कराई तो पता चला कि 9 से 19 सितंबर 23 के बीच किसी ने उसके खाते से कुल एक लाख 10 हजार रुपए निकाल लिए हैं। युवक ने पुलिस को बताया कि उसने इस अवधि में कोई लेन-देन नहीं किया है। युवक की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button