Raigarh News: मेट्रो हॉस्पिटल की महिला कर्मचारी को सांप ने डसा, गई जान….

Raigarh News रायगढ़, 8 जुलाई। मेट्रो हॉस्पिटल में ड्यूटी जाने के लिए तैयार हो रही एक विवाहिता को जहरीले सांप ने अपना शिकार बनाते हुए असमय उसकी जान ले ली। सर्पदंश से मौत का यह मामला शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार समीपस्थ ग्राम जुर्दा निवासी तिहारिन कहरा पति स्व. कुशल कहरा (38 वर्ष) बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल में हाऊस कीपिंग का काम करती थी। विगत गुरूवार सुबह ड्यूटी में मेट्रो हॉस्पिटल जाने के लिए महिला तैयार हो रही थी। चूंकि, बच्चे सो रहे थे इसलिए उनकी नींद में खलल न पड़े सोचकर तिहारिन कमरे की लाईट जलाने के बजाए कम रोशनी में ही कपड़े वगैरह पहन रही थी।
इस दौरान उसे किसी जंतु के काटने की चुभन का एहसास हुआ। पहले पहल महिला को लगा कि किसी कीड़े ने काटा होगा, मगर जब उसने कमरे से निकलकर विषैले सर्प को आंगन की तरफ भागते देखा तो मौके की नजाकत को भांप उसने तत्काल अपने परिचितों को इसकी सूचना दी। तदुपरांत, आनन-फानन में वाहन व्यवस्था कर तिहारिन कहरा को गांव से मेट्रो हॉस्पिटल लाकर भर्ती कराया गया।
Read more Raigarh News: मालगाड़ी से कटकर अधेड़ ग्रामीण की मौत…
Raigarh News डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद जिंदगी और मौत के बीच संघर्षतरत महिला ने आखिरकार शुक्रवार देर शाम करीब 7 बजे दम तोड़ दिया। शनिवार सुबह जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद चक्रधर नगर पुलिस मर्ग कायम करते हुए घटना की विवेचना कर रही है।



