रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: मारपीट मामले में धरमजयगढ़ पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों में दो विधि के साथ संघर्षरत बालक भी शामिल

Raigarh News
Raigarh News

Raigarh News *रायगढ़* । धरमजयगढ़ के सुखामुड़ा तालाब के पास युवकों के बीच हुई मारपीट मामले में धरमजयगढ़ पुलिस ने कल आरोपित 3 युवकों और 2 विधि के साथ संघर्षरत बालकों को हिरासत में लिया गया जिनसे घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, लोहे का पंच, पत्थर के टुकड़ों की जब्ती की गई है । धरमजयगढ़ थाने में आरोपियों पर हत्या का प्रयास का मामला किया गया था । जानकारी के मुताबिक 18 जुलाई को सिविल अस्पताल धर्मजयगढ़ से थाना धरमजयगढ़ में ग्राम केकरानारा निवासी बालक सिंह पंडो (आहत) के संबंध में अस्पताली तहरीर जांच के लिये प्राप्त हुआ । अस्पताली तहरीर की जांच चौकी प्रभारी रैरूमाखुर्द उपनिरीक्षक मान कुमार सिदार द्वारा की गई । आहत बालक सिंह पंडो ने अपने बयान में बताया कि 17 जुलाई को छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम धौराखोल गये थे जहां से रात्रि लौटते समय ग्राम सोखामुडा तालाब के पास धौराखोल के कुछ लड़के गांव की लड़की से छेड़खानी किये हो कहकर धारदार वस्तु , हाथ मुक्का एवं डंडा से झगड़ा मारपीट किये । घटना में बालक पंडो को गंभीर चोटें आयी थी ।

Read more: Raigarh News: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दूसरे चरण की 26 जुलाई से हुई शुरुआत

Raigarh News मेडिकल रिपोर्ट, बयान पर थाना धरमजयगढ़ में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया गया था । अपराध विवेचना में मारपीट में ग्राम कमतरा के हरि बैगा और उसके साथियों के संलिप्त होने की जानकारी मिली जो सभी युवक अपराध पंजीबद्ध होने की जानकारी उपरांत गांव से फरार थे । आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक अमित तिवारी के नेतृत्व में टीम बनाकर दबिश दिया जा रहा था । आरोपियों के सरहदी इलाके में छिपे होने की जानकारी पर पुलिस टीम द्वारा आज आरोपी (1) हरि शंकर बैगा पिता भुवनेश्वर बैगा उम्र 19 साल (2) रूप सिंह बैगा पिता धनीराम बैगा उम्र 22 साल (3) पुरुषोत्तम बैगा पिता नोहर साय बैगा उम्र 18 साल निवासी कमतरा थाना घरघोड़ा जिला रायगढ़ एवं 02 अपचारी बालकों को हिरासत में लिया गया जिनसे पूछताछ में घटना में प्रयुक्त हथियार और मोटर सायकल की जप्ती की गई है । आरोपियों को आज रिमांड बाद जेल दाखिल किया गया है । आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित तिवारी, उप निरीक्षक नंद कुमार पैंकरा, उप निरीक्षक मान कुंवर सिदार एवं हमराह स्टाफ की प्रमुख भूमिका रही है ।

Related Articles

Back to top button