Raigarh News:-मायके से पति के साथ घर लौट रही थी महिला, बाईक से गिरकर हुई मौत
Raigarh News रायगढ़, 24 दिसंबर। भाई के दशकर्म कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पति के साथ बाईक से घर लौट रही एक विवाहिता चलती गाड़ी से इस कदर गिरी कि उसकी जान ही चली गई। बेलगाम रफ्तार के कहर से फिर किसी निर्दोष की मौत का यह मामला सारंगढ़ क्षेत्र का है।
Also read Air India ने यात्रियों के लिए शुरू की Fog Care सर्विस, कोहरे के कारण फ्लाइट लेट होने पर फ्री में मिलेंगी ये सुविधाएं
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सारंगढ़ के ग्राम अमझर में रहने वाले रामकुमार यादव की 36 वर्षीया पत्नी केकती यादव का मायका ग्राम जोगीडीपा है। विगत दिनों केकती के भाई की मृत्यु हो गई है, इसलिए वह गुरुवार को दशकर्म कार्यक्रम में शामिल होने अपने पति के साथ मायके गई थी। शोक कार्यक्रम निपटने के बाद शुक्रवार को केकती और रामकुमार मोटर सायकिल से वापस अमझर जाने के के रवाना हुए। बताया जाता है कि ग्राम घोटला और सिंगारपुर के बीच पति के साथ बाईक में बैठी महिला का शारीरिक सन्तुलन अचानक बिगड़ गया और चलती गाड़ी से वह गिर गई।
Also read Raigarh News:-पिकअप पलटने से एक ही परिवार के महिला-बच्चे सहित 8 जख्मी,छठी कार्यक्रम से घरवापसी के दौरान गेरसा में हुआ हादसा, बाल-बाल बचा चालक
Raigarh News सड़क हादसे की शिकार केकती को दर्द के मारे कराहते देख रामकुमार सारंगढ़ के अस्पताल लेकर गया तो डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार के दौरान महिला के सिर के अंदरूनी भागों में गंभीर चोंटें देख उसे रायगढ़ रेफर कर दिया। ऐसे में केकती को रायगढ़ लाकर सिटी स्कैन कराने के बाद हॉस्पिटल ले जा रहे थे कि जिंदगी और मौत के बीच संघर्षरत महिला की सांसों की लड़ियां टूटकर बिखर गई। बहरहाल, जिला चिकित्सालय में शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद विवाहिता के शव को अंतिम संस्कार के लिए यादव परिवार को सौंपने वाली पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।