रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: मवेशी तस्करों पर लैलूंगा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, मोटर साइकिल से मवेशियों को क्रूरतापूर्वक खदेड़ते ले जा रहे 4 मवेशी तस्कर गिरफ्तार

Raigarh News
Raigarh News

Raigarh News *रायगढ़* । जिले के सीमावर्ती जशपुर जिले से होकर झारखंड, ओड़िसा मवेशी तस्करी की सूचनाएं यदाकदा मिलती रही है जिस पर प्रभावी कार्यवाही कर मवेशी तस्करी पर अंकुश लगाने एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिये गये हैं । वहीं जिले के धरमजयगढ़ अनुविभाग के थाना लैलूंगा, धरजयगढ़ और चौकी रैरूमाखुर्द क्षेत्र से मवेशी तस्करी की घटनाओं पर लगातार कार्यवाही भी की जा रही है । एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देशों पर पशु तस्करी पर कड़ा रूख अख्तियार कर एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के सतत मार्गदर्शन पर धरमजयगढ़ अनुविभाग के थाना प्रभारियों द्वारा मुखबीर तैनात कर निगाह रखी जा रही है । इसी क्रम में 30 जुलाई के शाम मुखबिर सूचना पर लैलूंगा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी के नेतृत्व में लैलूंगा पुलिस टीम द्वारा ग्राम ढोर्रोआमा तालाब खार जंगल में नाकेबंदी कर चार आरोपी – देवगन मरकाम, चनेश सिदार, सोनू सिदार, शिवनाथ राम भुईंहर को पकड़ा गया जिनके कब्जे से *137 नग कृषक मवेशी को जप्त* किया गया है, पूछताछ पर मवेशी तस्करों ने झगरपुर निवासी सलीम खान, करवारजोर निवासी रबूल खान तथा नाजीर खान का मवेशी होना और मवेशियों को बूचड़खाना ले जाना बताये हैं । थाना प्रभारी लैलूंगा को सूचना मिली थी कि 4 लड़के मोटरसाइकिल पर कृषक मवेशियों को मारते पीटते क्रूरता पूर्वक जिले का बॉर्डर पार करने की ताक में है , जिस पर पुलिस ने रेड कर पशु तस्करों को पकड़ा, तस्करों से मुक्त कराये गये 137 मवेशियों के दाना पानी की व्यवस्था के लिए लैलूंगा पुलिस द्वारा ग्राम बनेकेला गठान में रखवाया गया है । आरोपियों से *तस्करी में प्रयुक्त 04 मोटर सायकल की जप्ती* कर आरोपियों पर *पशुक्रूरता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर रिमांड पर भेजा गया* है । प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों के अलावा झगरपुर निवासी सलीम खान, करवारजोर निवासी रबूल खान तथा नाजीर खान को भी आरोपी बनाया गया है । रेड की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लैलूंगा उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी, प्रधान आरक्षक जय शरण चंद्रा, आरक्षक हिलारियुस तिर्की और राजू तिग्गा प्रमुख रूप से शामिल थे ।

Read more: Raigarh News: कलेक्टर श्री सिन्हा के छत्तीसगढिय़ा अंदाज से सहज होकर जनसामान्य बता रहे अपनी समस्याएं

Raigarh News *गिरफ्तार आरोपी* :-
(1) देवगन मरकाम पिता चनकसाय मरकाम उम्र 32 साल साकिन ग्राम धौरासांड थाना फरसाबहार जिला जशपुर (छ.ग.)
(2) चनेस सिदार पिता स्व. गंगा सिदार उम्र 40 साल साकिन ग्राम ग्राम धौरासांड़ थाना फरसाबहार जिला जशपुर (छ.ग.)
(3) सोनू सिदार पिता राकेश सिदार उम्र 28 साल साकिन ग्राम धौरासांड थाना फरसाबहार जिला जशपुर (छ.ग.)
(4) शिवनाथ राम भुईहर पिता स्व. पुसेराम भुईहर उम्र 23 साल साकिन ग्राम बगियाकानी सिंगीबहार थाना तपकरा जिला जशपुर (छ.ग.)

Related Articles

Back to top button