Raigarh News: मतदान हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, निभाना जरूरी-कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा


Raigarh News रायगढ़, 30 जुलाई2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में जिले के विधान सभाओं में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मतदान को लेकर जागरूक किया जा रहा है। जिसके तहत आज पुलिस लाईन उर्दना में मतदाता जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया। यहां ईवीएम मशीन का प्रदर्शन कर वोटिंग और मतदान से जुड़ी जानकारी दी गई।
आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि हमारे पास विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारी हैं, जिसे हम बखूबी निभाते हैं। ठीक उसी प्रकार निर्वाचन में मतदान करना भी हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी हैं, जो हमें संविधान ने दिया हैं। इसलिए हम सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने 02 अगस्त से प्रारंभ होने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत नए मतदाताओं के नाम जुड़वाने, नाम सुधरवाने, स्थानांतरित कर्मचारियों के नाम कटवाने में बूथ लेवल अधिकारी का सहयोग करने को कहा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार ने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि वोट डालना आपका संवैधानिक अधिकार हैं, वोट अवश्य करें। उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन में शत-प्रतिशत वोट करना हमारी जिम्मेदारी हैं। सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन में पुलिस अधिकारी अपने ड्यूटी करते है, जो उनका कर्तव्य है। अत: उनका परिवार अपने मताधिकार का प्रयोग करें। यह संविधान के द्वारा दिए गए अपने प्रतिनिधि चुनने का अधिकार हैं, जिसमें हमें अपनी भागीदारी बढ़ाना हैं।
इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा, प्रशिक्षु आईपीएस श्री उदित पुष्कर, एसडीएम रायगढ़ श्री गगन शर्मा, सीएसपी रायगढ़ श्री अभिनव उपाध्याय, तहसीलदार रायगढ़ श्री लोमश मिरी सहित पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और पुलिस परिवार जन उपस्थित रहे।
Read more: हॉस्टल और पीजी में रहना पड़ेगा महंगा, देना होगा किराये पर 12 फ़ीसदी GST
*ईवीएम एवं वीवीपीएटी लगाकर दिखाया कैसे डालना हैं वोट*
आयोजित कार्यक्रम में ईवीएम एवं वीवीपीएटी का प्रदर्शन कर कार्यप्रणाली से मतदाताओं को अवगत कराया गया। जिसमें लोगों ने अपना वोट देकर ईवीएम एवं वीवीपीएटी के कार्यप्रणाली को बारीकी से समझा, कि ईवीएम से किस प्रकार वोट देना है, वीवीपैट मशीन से कैसे उसका मिलान करना है।
*मतदाताओं के सवालों के दिए जवाब*
कार्यक्रम में लोगों ने अपने निर्वाचन से संबंधित नाम जुड़वाने, कटवाने, सुधार कैसे करे जैसे विभिन्न प्रकार के प्रश्न किए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने मतदान केंद्र के बीएलओ से परिचय करवाते हुए कहा कि आप अपने बूथ लेवल अधिकारी के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में है या नही इसकी जानकारी के साथ भारत निर्वाचन आयोग के वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान श्रीमती मीना उरांव ने सर्वे में बीएलओ से जानकारी लेकर दूसरों को मतदान के लिए जागरूक करने की बात कही। इसी प्रकार श्रीमती गायत्री साहू ने कहा कि ईवीएम मशीन और वीवीपैट कैसे काम करता है, यह प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिला। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के समय अपना मत जरूर डालने जायेंगे और आस-पड़ोस के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
*मतदान की ली शपथ*
Raigarh News कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने लोगों को मतदान हेतु शपथ दिलाई। सभी ने शपथ लिया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।



