रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News मतदाता सूची में भारी कटौती ने बदली चुनावी गणित, रायगढ़–खरसिया सहित कई सीटों पर असर की आशंका,जीत-हार के अंतर से ज्यादा नाम कटने का दावा

Raigarh News: Massive cuts in the voter list have changed the electoral dynamics, raising concerns about its impact on several seats, including Raigarh and Kharsia; claims suggest that the number of names removed from the list exceeds the margin of victory or defeat in some constituencies.

Raigarh News Prashant Tiwari रायगढ़। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रायगढ़ जिले की मतदाता सूची में बड़ा बदलाव सामने आया है। जिले की चारों विधानसभा सीटों रायगढ़, खरसिया, लैलूंगा और धरमजयगढ़ में कुल 80,988 मतदाताओं के नाम कटे हैं।
पहले जहां इन चारों सीटों पर 9,14,669 मतदाता दर्ज थे, वहीं अब यह संख्या घटकर 8,33,681 रह गई है।

मतदाता सूची में इतने बड़े पैमाने पर हुई कटौती के बाद राजनीतिक हलकों में यह चर्चा तेज हो गई है कि यदि एसआईआर की प्रक्रिया 2023 विधानसभा चुनाव से पहले पूरी हो जाती, तो कई सीटों के नतीजे अलग हो सकते थे।

किस विधानसभा में कितने मतदाता घटे

विधानसभापहले मतदाताअब मतदाताघटे मतदाता
रायगढ़2,67,0992,30,14036,059
खरसिया2,20,0292,03,99416,035
लैलूंगा2,09,9611,94,24815,713
धरमजयगढ़2,17,5802,04,39913,181
कुल9,14,6698,33,68180,988

2023 के चुनावी अंतर से तुलना ने बढ़ाई हलचल

रायगढ़ विधानसभा

  • 2023 में जीत-हार का अंतर: 64,443 वोट
  • एसआईआर के बाद घटे मतदाता: 36,059
  • जीत के अंतर से कम होने के बावजूद इतनी बड़ी संख्या ने सवाल खड़े किए

लैलूंगा विधानसभा

  • जीत-हार का अंतर: 4,176 वोट
  • घटे मतदाता: 15,713
  • घटे मतदाता, जीत के अंतर से कई गुना अधिक

खरसिया विधानसभा (हॉट सीट)

  • जीत-हार का अंतर: 21,656 वोट
  • घटे मतदाता: 16,035
  • यदि एसआईआर पहले होता, तो मुकाबला बेहद करीबी हो सकता था

धरमजयगढ़ विधानसभा

  • जीत का अंतर: 9,637 वोट
  • घटे मतदाता: 13,181
  • घटे वोटर, जीत के अंतर से अधिक

2023 में मतदान प्रतिशत भी रहा ऊंचा

चारों विधानसभा क्षेत्रों में 2023 विधानसभा चुनाव में 85% से अधिक मतदान दर्ज किया गया था—

  • लैलूंगा – 85.52%
  • रायगढ़ – 78.78%
  • खरसिया – 86.67%
  • धरमजयगढ़ – 86.00%

 

Related Articles

Back to top button