रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News:-भूपदेवपुर से लगभग 4 किलोमीटर दूर पर….तालाब में तैरती लाश मिलने से सनसनी

Raigarh News रायगढ़, 14 नवंबर। दो रोज से लापता बुजुर्ग की तालाब में तैरती लाश मिलने से सनसनी फैल गई। यह घटना भूपदेवपुर थाना क्षेत्र की है। आशंका है कि तालाब में गिरने से ग्रामीण की मौत हुई है।

Also read भर्ती के नियमों में होने जा रहा बदलाव
प्राप्त जानकारी के अनुसार भूपदेवपुर से लगभग 4 किलोमीटर दूर ग्राम पंडरीपानी में रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब तालाब गए लोगों ने देखा कि पचरी के पास पानी में किसी की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली। किसी अनहोनी की आशंका से सिहरे लोगों ने पास जाकर देखा तो मृतक की पहचान गांव के ही बजरंगडीपा निवासी ज्योति कुमार खड़िया पिता पलटू राम (56 साल) के रूप में हुई। भुवनेश्वर खड़िया की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जलकुंभी के पास तालाब में पीठ के बल तैरते शव को बाहर निकलवाया और अस्पताल भेजते हुए पोस्टमार्टम कराया।
बताया जाता है कि ज्योति कुमार के दो बेटे हैं जो बाहर कमाने-खाने गए हैं और विगत वर्ष एक हादसे में बीवी की दर्दनाक मौत के बाद वह घर में अकेले रहता था।

Raigarh News

Also read Amazon sale: महज 34 रुपये में मिल रहा ये Mini Lamp

ज्योति कुमार को उसके चचेरे भाई ने 11 नवंबर की सुबह अंतिम मर्तबे देखा था, उसके बाद से वह गायब था। बुजुर्ग की लाश तालाब के उस पचरी के पास पाई गई, जो गहरा है। चूंकि, सयाने का शव कपड़ा पहने था, इसलिए माना जा रहा है कि पचरी में हाथ-पांव धोने के दौरान शारीरिक सन्तुलन बिगड़ने से वह गहरे पानी में जा गिरा और उसकी जान चली गई।

Raigarh News बहरहाल, भूपदेवपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच पड़ताल में लिया है।

Related Articles

Back to top button