रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News:-भगवान शंकर जी पहुंचे रायगढ़ तहसील ऑफिस, तहसील ऑफिस पहुंचते के साथ ऐसे हुए पढ़ें पूरी खबर RGHNEWS पर

Raigarh News:- Prashant Tiwari रायगढ़ । भगवान हमारे लिए आस्था का विषय हो सकते हैं लेकिन राजस्व अधिकारियों के लिए मात्र प्रतिवादी। कुछ दिन पहले रायगढ़ के राजस्व अधिकारियों ने जहां भगवान शंकर को कोर्ट में हाजिर होने की नोटिस दिया था अब नोटिस के तामीली के बाद कोर्ट में हाजिर करने शिवलिंग को ही उखाड़कर तहसील कोर्ट ले आया गया। अब शायद उनकी पेशी भी हो।

भगवान शंकर जी पहुंचे रायगढ़ तहसील ऑफिस रायगढ़ शहर के कौहकुंडा स्थित शिव मंदिर को अवैध कब्जे की शिकायत के बाद नोटिस दी गयी थी। नोटिस भगवान शंकर के नाम से था,लिहाजा यह प्रकरण काफी सुर्खियों में रहा लेकिन किसी ने सोचा भी न था कि भगवान को ही उखाड़कर कोर्ट में पेश किया जाएगा। हालांकि इसका विरोध अबतक कहीं से नहीं किया गया है लेकिन प्रशासन के इस हरकत से लोग हैरत में हैं।

बताया जाता है कि आज शंकर भगवान की पेशी थी ऐसे में भगवान साक्षात तो आ नहीं सकते थे लिहाजा राजस्व अधिकारियों के आदेश पर शंकर भगवान के शिवलिंग को ही उखाड़कर तहसील प्रांगण में ले आया गया है।

भगवान शंकर जी पहुंचे रायगढ़ तहसील ऑफिस, दरअसल हाइकोर्ट में कुछ दिन पहले अवैध कब्जा को लेकर एक याचिका लगी थी इसके बाद हाई कोर्ट ने प्रशासन को नोटिस जारी किया गया था इसके बाद यह कार्रवाई हुई है।

Related Articles

Back to top button