रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News:-बिजली का काम करने ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया ,अचानक आ गया करेंट की चपेट में ,वही पर मौत ,

Raigarh News रायगढ़ बिजली का काम करने ट्रांफार्मर पर चढ़े एक युवक की जान चली गई।घटना जिले के लैलूंगा थाना के चोरंगा गांव की है।

Also read Raigarh News :-SPअभिषेक मीना के निर्देशन पर अंश होटल में पुलिस टीम की जुआ रेड की बड़ी कार्यवाही…CSP अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में साइबर सेल/ चौकी जूटमिल प्रभारी के.के. पटेल पुलिस टीम के साथ दिए दबिश….

जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम विद्यासागर बताया जा रहा है। वह बिजली का काम करने ट्रांफार्मर पर चढ़ा ही था कि अचानक ट्रांसफार्मर में करेंट आ गया और करेंट के चपेट में आने से वही पर उसकी मौत हो गई।

Raigarh News

Raigarh News बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर पर चढ़ने से पहले मृतक के दारा बिजली विभाग को सूचना नहीं दी गई थी जिसके चलते यह हादसा हुआ है

 

Related Articles

Back to top button