रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News बिजली उपभोक्ताओं के घरों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने की योजना है

There is a plan to install prepaid smart meters in the homes of electricity consumers

Raigarh News राज्य सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के घरों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने की योजना बनाई है। रायगढ़ जिले में 236000 उपभोक्ताओं को प्रीपेड स्मार्ट मीटर से लैस करना है। इसके लिए मई महीने से ही स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हो गया है, लेकिन जानकर हैरत होगी कि छह महीने में अब तक जिले में सिर्फ 12000 घरों में ही स्मार्ट मीटर लगा पाए हैं। ज्यादातर उपभोक्ता जानकारी नहीं होने की वजह से स्मार्ट मीटर लगाने से परहेज कर रहे हैं। ऐसे में बिजली विभाग के पसीने छूट रहे हैं।

दरअसल राज्य सरकार ने रायगढ़ जिले के शत प्रतिशत उपभोक्ताओं के घरों में दिसंबर 2025 तक स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देश दिए हैं। मार्च 2025 तक 50000 और दिसंबर तक 2 लाख 36 हजार उपभोक्ताओं के घरों को स्मार्ट मीटर से लैस करना है। योजना के तहत पहले जिला और ब्लॉक मुख्यालय में प्रीपेड मीटर लगाए जाने हैं। अप्रैल से ट्रायल के तौर पर स्मार्ट मीटरों से रीडिंग लेकर बिलिंग की जानी है, लेकिन जिले के उपभोक्ता स्मार्ट मीटर लगाने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। आलम यह है कि जिले में अब तक सिर्फ 12000 घरों में ही स्मार्ट मीटर लग पाए हैं। नियामक आयोग ने स्मार्ट मीटरों की धीमी गति को लेकर जिले के अधिकारियों को फटकार लगाई है। मार्च तक हर हाल में टारगेट पूरा करने के निर्देश भी दिए गए हैं। ऐसे में अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि लोगों में स्मार्ट मीटर लगने से बिल अधिक आने जैसी भ्रांतियां हैं।

Also red Raigarh News  रायगढ़ निगम शहर से निकलने वाले कचरे के निपटान के लिए ठोस रणनीति नहीं बना पा रहा है

Raigarh News लोग प्रीपेड सिस्टम को लेकर भी डरे हुए हैं। ऐसे में मीटर इंस्टॉलेशन की गति थोड़ी धीमी है। लोगों में अवेयरनेस के लिए योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। ग्रामीण इलाकों में कैंप लगाकर भी स्मार्ट मीटरों के संबंध में जानकारी दी जा रही है। अधिकारियों का कहना है की शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य को समय पर पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button