Raigarh News: बंजारी मन्दिर से लौट रहे बाईक चालक को कार ने ठोका, हुई मौत….

Raigarh News रायगढ़, 8 जनवरी। बंजारी मन्दिर से देवी दर्शन कर घर लौट रहे बाईक सवार युवक को बेकाबू कार ने इस कदर अपनी चपेट में लिया कि असमय उसकी जिंदगी ही खत्म हो गई। बेलगाम रफ्तार के कहर से किसी घर के चिराग बुझने का यह मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक ग्राम अंगेकेला में रहने वाला जलंधर सिदार आत्मज साधुराम (35 वर्ष) घर से मोटर सायकिल लेकर बंजारी गया था। मन्दिर में देवी दर्शन कर बाईक चलाते हुए युवक घरवापस जा रहा था। रात लगभग साढ़े 8 बजे लारीपानी के पास विपरीत दिशा से अपेक्षाकृत तेज और लापरवाही पूर्वक गति से आ रही सफेद रंग की कार उसे ठोकते हुए भाग निकली।
इस हादसे में बाईक क्षतिग्रस्त होते ही उसके चालक जलंधर के सिर, सीने और अंडकोष में काफी चोंटें आने पर वह कराहते हुए असहाय पड़े रहा। वहीं, लोगों की नजर जख्मी युवक पर पड़ते ही उन्होंने मौके की नजाकत को भांप 112 नंबर डायल कर घटना की सूचना दी। कुछ देर में एम्बुलेंस आने पर जलंधर को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया।
Also Read Raigarh News: केजी कॉलेज के हॉस्टल से हजारों का माल गायब…
Raigarh News बहरहाल, मृतक युवक के रिश्तेदार श्याम सिदार की शिकायत पर लैलूंगा पुलिस भादंवि की धारा 304 ए के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए फरार कार चालक की सरगर्मी से खोजबीन कर रही है।



