Raigarh News: फिर ट्रेन करने लगी परेशान,12 घंटा लेट चल रही है ट्रेन..यात्री हो रहे हैं परेशान
Raigarh News: एक बार फिर यात्री ट्रेनों ने मुसाफिरों की परेशानी बढ़ा दी है। सुबह आने वाली गाड़ियों दूसरे दिन पहुंच रही है, वहीं पैसेंजर के साथ लोकल गाड़ियां में घंटों लेट चल रही है।
इसका खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। दरअसल चुनाव के पहले अधिकांश गाड़ियों को रद्द कर ट्रेनों की चाल सुधारने प्रयास किया गया। चुनाव के बाद ट्रेन लगभग समय पर पहुंच रही थी। अब फिर एक बार यात्रियों को ट्रेनों के इंतजार घंटों स्टेशन में इंतजार नजर आ रहे हैं। आलम यह है कि सुबह 11 बजकर 28 मिनट में आने वाली डाउन दिशा से चलने वाले कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस दूसरे दिन सुबह पहुंची। वहीं बुधवार को आने वाली गाड़ी 7 घंटे विलंब से पहुंची।
Read more: SBI के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने बढ़ाई ब्याज दर, देखें कौन सी बैंक दे रही है ज्यादा ब्याज..
Raigarh News: दोनों दिशा की गाड़ियां लेटलतीफी का शिकार बुधवार को सुबह से लेकर देर शाम तक ट्रेन के इंतजार में लोग प्रतिक्षालय सहित प्लेटफार्म पर नजर आए। दरअसल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की अप और डाउन दिशा की गाड़ियां घंटों लेट पहुंची। डाउन दिशा से चलने वाली टिटलागढ़ पैसेंजर 4 घंटे, कामख्या कर्मभूमि 5 घंटे, टाटानगर एक्सप्रेस 5 घंटे, कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस 7 घंटे, बिलासपुर रायगढ़ मेमू 4 घंटे, गोदिया झारसुगुड़ा 3 घंटे, गोड़वाना 7 घंटे विलंब से पहुंचने की जानकारी मिल रही है।