Raigarh News: प्रशिक्षु आईपीएस उदित पुष्कर लिए थाना प्रभारी कोतरारोड़ का चार्ज
Raigarh News *रायगढ़* । भारतीय पुलिस सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारी श्री उदित पुष्कर को व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु जिला पुलिस बल रायगढ़ में पदस्थ किया गया है । श्री उदित पुष्कर के जिला व्यवहारिक निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार द्वारा 17 जून को कार्यालयीन आदेश जारी कर श्री उदित पुष्कर को ग्रामीण थाना कोतरारोड के स्वतंत्र प्रभार के तौर पर निर्धारित समयावधि के लिये पदस्थ किया गया है । आदेश के अनुक्रम में कल 19 जून को श्री उदित पुष्कर (प्रशिक्षु आईपीएस) द्वारा निवर्तमान थाना प्रभारी कोतरारोड़ उपनिरीक्षक गिरधारी साव से थाना का चार्ज लिया गया है ।
Raigarh News श्री उदित पुष्कर द्वारा थाना कोतरारोड प्रशिक्षण के लिए निर्धारित किए जाने पर इस बात के लिये हर्ष जताये कि थाना कोतरारोड का कुछ हिस्सा ग्रामीण तथा कुछ हिस्सा शहरी क्षेत्र का है जिससे सभी प्रकार के लाइन आर्डर, अपराधों की बारिकियां सीखने का अवसर मिलेगा । श्री उदित पुष्कर ने अपने कार्यकाल दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम “जन चेतना” व विभिन्न माध्यमों से क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम अनवरत जारी रखना बताये । विदित हो कि गत दिनों श्री उदित पुष्कर एवं डीएसपी ट्रैफिक सुशांतो बनर्जी के नेतृत्व में यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा यातायात सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें 112 नग हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों को वितरित किये गये थे । श्री उदित पुष्कर, छत्तीसगढ़ कैडर 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं उनका कहना है कि पुलिस आमजन की मित्र है, आमजन ज्यादा से ज्यादा पुलिस से जुड़े, अपनी समस्याएं लाएं पुलिस अधिकारी उन समस्याओं का निराकरण करेंगे । श्री उदित पुष्कर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं, IIT कानपुर से उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने प्रारंभिक प्रयासों में ही सिविल सर्विसेज की परीक्षा में सफल हुए।