Raigarh News: पुरानी रंजिश पर आपस में भिड़े चाचा-भतीजा, टांगी से हमला करने वाला भतीजा गिरफ्तार

Raigarh News *रायगढ़* । थाना प्रभारी तमनार उपनिरीक्षक जी.पी. बंजारे द्वारा हत्या के प्रयास मामले में ग्राम लिबरा में रहने वाले धोबाई राठिया को आज देर शाम हिरासत में लिया गया है । आरोपी धोबाई राठिया पर दूर के रिश्ते के चाचा जयराम राठिया पर टंगिया से वार कर गंभीर चोट पहुंचाया गया है ।
जानकारी के मुताबिक थाना तमनार अन्तर्गत ग्राम लिबरा में रहने वाले जयराम राठिया (55 वर्ष) तथा धोबाई राठिया (62 वर्ष) आपस में चाचा-भतीजा का रिस्ता है । वर्ष 93-94 में भी धोबाई राठिया अपने चाचा जयराम के साथ झगड़ा मारपीट किया था जिस प्रकरण में धोबाई को 3 साल की सजा हुई थी, जेल से छुटने के बाद से दोनों के बीच मनमुटाव बना था । दिनांक 15.08.2022 के शाम जयराम राठिया, धोबाई राठिया के चाय नाश्ता होटल तरफ गया था, जहां दोनों के बीच पुराने झगड़े को लेकर झगड़ा मारपीट हुआ । जयराम राठिया डंडा से धोबाई राठिया को मारा जिससे धोबाई के बांये गाल से कान तक चोट आया है, वहीं धोबाई राठिया टांगी से जयराम राठिया के गाल व गला में मारा जिससे जयराम बेहोश होकर गिर पड़ा । आहत जयराम को तमनार में प्राथमिक ईलाज के बाद रायगढ़ रिफर किया गया है ।
घटना के संबंध में थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे द्वारा आहत जयराम राठिया की बहु के रिपोर्ट पर *आरोपी धोबाई राठिया पिता सिदार राम कंवर उम्र 62 वर्ष निवासी ग्राम लिबरा थाना तमनार* के विरूद्ध हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया गया है तथा धोबाई राठिया के रिपोर्ट पर आरोपी जयराम राठिया के विरूद्ध रास्ता रोककर मारपीट का अपराध दर्ज किया गया है । थाना प्रभारी तमनार द्वारा आरोपी धोबाई राठिया को हिरासत में लेकर उसके चोटों का मुलाहिजा कराया गया है , आरोपी को शीघ्र न्यायिक रिमांड पर भेजा जावेगा ।



