Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: पिता-पुत्र पर घर घुसकर मारपीट करने की शिकायत….चौकी जूटमिल में आरोपियों पर अजमानती धाराओं पर FIR

Raigarh News *रायगढ़* । कल दिनांक 29 12:20 22 को जूटमिल के गढ़उमरिया सावपारा में रहने वाले लेखराम साव (उम्र 39 वर्ष) पुलिस चौकी जूटमिल में रिपोर्ट दर्ज कराया कि मोहल्ले के प्रकाश साहू और उसके बेटे लिंगेश साहू उर्फ रिंकू तथा पुष्पक साहू उर्फ पिंटू मिलकर 28 दिसंबर की रात करीब 10:00 पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करते हुए लाठी, डंडा लेकर घर घुसकर गाली गलौज कर मारपीट किया गया है ।

Read more:छत्तीसगढ़ में योजना के तहत 05 वर्षों में 1.80 लाख एकड़ में 15 करोड़ पौधों का रोपण: 5 हजार करोड़ रूपए आय की संभावना

Raigarh News: पुलिस चौकी जूटमिल में आरोपियों के कृत्य पर आहत लेखराम साव के रिपोर्ट पर अजमानतीय धारा 458, 294, 506, 323, 34 आईपीसी के तहत कार्यवाही कर आहत लेखराम साव का मुलाहिजा कराया गया व घटना को लेकर गवाहों के बयान लेखबद्ध किये गये । गवाहों के बयान पर मामले में संलिप्त आरोपियों को पता तलाश कर आरोपी लिंगेश उर्फ रिंकू, पुष्पक उर्फ पिंटू तथा उसके पिता प्रकाश चंद्र साहू को हिरासत में लिया गया जिनसे पूछताछ कर मारपीट में प्रयुक्त 1-1 डंडा जप्त कर आरोपी – (1) लिंगेश साहू उर्फ रिंकू पिता प्रकाश चंद्र साहू 29 साल (2) पुष्पक साहू उर्फ पिंटू पिता प्रकाश चंद साहू उम्र 25 साल (3) प्रकाश चंद्र साहू पिता स्वर्गीय चैतराम साहू उम्र 60 साल तीनों निवासी गढउमरिया सावपारा चौकी जूटमिल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Related Articles

Back to top button