रायगढ़

Raigarh News:-पिकअप पलटने से एक ही परिवार के महिला-बच्चे सहित 8 जख्मी,छठी कार्यक्रम से घरवापसी के दौरान गेरसा में हुआ हादसा, बाल-बाल बचा चालक

Raigarh News रायगढ़, 24 दिसंबर। रिश्तेदार के यहां छठी समारोह से घरवापसी के दौरान बेकाबू पिकअप पलटने की घटना में एक ही परिवार के महिला और बच्चे समेत दर्जनभर लोग जख्मी हो गए। यह हादसा धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है। घायलों में 8 का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Also read Jio का न्यू ईयर प्लान लॉन्च,जबरदस्त डेटा के साथ मिलेगा कई खास बेनिफिट्स
प्राप्त जानकारी के अनुसार घरघोड़ा के ग्राम राबो में खगेश्वर राठिया के बेटे का शुक्रवार को छठी समारोह था। ऐसे में धरमजयगढ़ के ग्राम खम्हार के मनोज राठिया की पिकअप (क्रमांक-सीजी 13 एके 9515) के चालक प्रताप सिंह राठिया के साथ वासुदेव यादव, कु. आराधना यादव, मीना राठिया, शियावती राठिया, रुमिला राठिया और अहिल्या राठिया सहित 30 से 35 लोग सवार होकर अपरान्ह लगभग 12 खगेश्वर के यहां राबो जाने निकले। बच्चे के छठी कार्यक्रम में शरीक होने के बाद शाम तकरीबन 5 बजे सभी लोग खम्हार वापसी के लिए निकले। पिकअप में सवार राठिया परिवार के बच्चे और महिला से लेकर बुजुर्ग सहित 35 लोग आपस मे बतियाते हुए सफर कर रहे थे।

Also read Air India ने यात्रियों के लिए शुरू की Fog Care सर्विस, कोहरे के कारण फ्लाइट लेट होने पर फ्री में मिलेंगी ये सुविधाएं
इस दौरान गेरसा के मुख्य मार्ग में धान मंडी के पास अपेक्षाकृत रफ्तार अधिक होने के कारण प्रताप सिंह स्टेयरिंग नहीं सम्हाल सका और वाहन लहराते हुए सड़क किनारे पलट गई। फिर क्या, क्षतिग्रस्त पिकअप में सवार लोग चीख चीत्कार मचाने लगे। दुर्घटना में सकुशल बचे लोगों ने घायलों की मदद करते हुए उनको बाहर निकाला। वहीं, एक मासूम बच्ची सहित दर्जनभर लोगों को असहाय पड़े देख राहगीरों ने 112 नंबर डायल किया तो एम्बुलेंस आने पर उनको नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक बालिका और 6 महिला समेत 8 घायलों को भर्ती करते हुए बाकियों को घर भेज दिया।

Raigarh News

Raigarh News फिलहाल, घायल महिला श्रीमती अहिल्या पति स्व. निर्मल राठिया की रिपोर्ट पर धरमजयगढ़ पुलिस ने ग्राम पुटूकछार निवासी बेपरवाह पिकअप चालक प्रताप सिंह राठिया के विरुद्ध भादंवि की धारा 279, 337 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को जांच पड़ताल में लिया है।

Related Articles

Back to top button