रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News:-पारादीप से जिंदल कोल साईडिंग पहुंची कोयले की रेक में मिली अज्ञात युवक की लाश, कोतरारोड़ पुलिस जुटी जांच में……

Raigarh News रायगढ़ । आज दिनांक 26.09.2022 के सुबह थाना प्रभारी कोतरारोड़ उप निरीक्षक गिरधारी साव को जेएसपीएल पतरापाली के अशोक शर्मा द्वारा कंपनी के कोयला साईडिंग में पारादीप, ओड़िशा से पहुंची कोयले की रेक में अज्ञात पुरूष का शव मिलने की सूचना दिया गया । थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कर अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे । जहां कोयला साईडिंग में उपस्थित अशोक शर्मा तथा कंपनी के अन्य अधिकारियों से अज्ञात मृतक के संबंध में जानकारी लेने पर बताये कि दिनांक 22.09.2022 को पारादीप, ओड़िशा से 59 बोगियों वाली ट्रेन में 54 बोगियों में कोयला लोड कर कंपनी को भेजा गया था जो आज दिनांक 26.09.2022 के सुबह करीब 3.30 बजे ट्रिपलर यार्ड JSPL पतरापाली पहुंचकर खाली हो रहा था ।

Also Read छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग ने दी मंजूरी, दोपहर से आधी रात तक खुल सकते हैं बार

Raigarh News ट्रेन की 42 बोगी खाली हो चुके थी 43 बोगी को खाली करते समय कर्मचारियों द्वारा कोयले के बीच दबी एक युवक की लाश देखे और सूचना दिये । शव को बाहर निकालकर शव का निरीक्षण किया गया, मृतक के पास से कोई पहचान पत्र प्राप्त नहीं हुआ है जिससे उसकी शिनाख्त हो सके । थाना प्रभारी कोतरारोड़ द्वारा पारादीप पुलिस को वैगन में शव मिले जाने की सूचना देकर मृतक के वारिशानों के संबंध में जानकारी प्राप्त किया जा रहा है । शव को जिंदल हास्पीटल के फ्रीजर में रखवाया गया है, परिजनों का पता नहीं मिलने पर मृत्यु के कारणों का पता लगाने 3 दिनों बाद शव का पोस्ट मार्टम कराया जावेगा । घटना के संबंध में अशोक शर्मा के रिपोर्ट पर थाना कोतरारोड़ में मर्ग क्रमांक 59/2022 धारा 174 CrPC दर्ज कर जांच में लिया गया है ।

Related Articles

Back to top button