रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh news: पदयात्रा कार्यक्रम में ग्राम दर्रामुड़ा पहुंचे मंत्री उमेश पटेल, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

Raigarh news
Raigarh news

Raigarh news: रायगढ़-खरसिया, 13 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल आगामी 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में पदयात्रा कर रहें हैं और ग्रामीण अंचल के लोगों से भेंट-मुलाकात कर रहें हैं। इसी कड़ी में मंत्री उमेश पटेल पदयात्रा कार्यक्रम के दौरान 12 अक्टूबर 2023 गुरूवार को ग्राम दर्रामुड़ा पहुंचे, जहां सैकड़ो ग्रामीणों समिति कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ने मंत्री उमेश पटेल का भव्य स्वागत किया। मंत्री पटेल के पदयात्रा कार्यक्रम में दर्रामुड़ा के अलावा आसपास के गांवों से आए कांग्रेस के कार्यकर्ता भी भारी संख्या शामिल हुए।

मंत्री उमेश पटेल के दर्रामुड़ा पहुंचने पर भारी संख्या में उपस्थित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बाजार चौक और गौतम चौक में उनका भव्य स्वागत अभिनन्दन किया। स्वागत कार्यक्रम के पश्चात् मंत्री उमेश पटेल ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ गांव में पदयात्रा शुरू किया। इस दौरान गांव के लोगों ने अपने घरों के सामने खड़े होकर मंत्री पटेल का पुष्प गुच्छ भेंटकर तथा माला पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया। तत्पश्चात् बीच बस्ती और नीचे बस्ती राधा कृष्ण मंदिर के सामने मंत्री पटेल ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित भी किया। इस मौके पर कांग्रेस के कार्यकर्ता, गांव के ग्रामीणजन भारी संख्या में उपस्थित थे। तत्पश्चात् आगे मंत्री उमेश पटेल ग्राम मांझीडीपा, बिंजकोट, झिटीपाली, जबलपुर, कोहारडीपा और भगोराडीह में भी पदयात्रा किया।

Read more: एकतरफा प्यार में लड़की को चाकू से गोदा, आरोपी हिरासत में

*मंत्री उमेश पटेल ने फीता काट एम्बुलेंस को किया रवाना*
पदयात्रा कार्यक्रम के दौरान ग्राम दर्रामुड़ा में मंत्री उमेश पटेल ने कांग्रेस नेता मुकेश पटेल की माता स्व. जमुना बाई पटेल के नाम से एक एंबुलेंस को फीता काटकर रवाना किया। बता दें की मुकेश पटेल खरसिया क्षेत्र के उभरते युवा कांग्रेस नेताओं में से एक और मंत्री उमेश पटेल के सबसे खास एवं करीबी माने जाते हैं। मुकेश पटेल ने बताया की मंत्री पटेल के मार्गदर्शन से ही क्षेत्रवासियों को इस एम्बुलेंस की बड़ी सौगात दी गई है, जो क्षेत्रवासियों के लिए वरदान साबित होगा।

*इनकी रही उपस्थिति*
Raigarh news: कांग्रेस नेता मुकेश पटेल, परदेशी पटेल, गिरिश राठिया, लवकुश पटेल, हिन्दू पटेल, सोनू पटेल, कृष्णचंद पटेल, मुरलीधर राठिया, टेकलाल पटेल, रेशम पटेल, लेखराम पटेल, देवानंद पटेल, देवप्रसाद पटेल, खेमेश्वर पटेल, हितेश्वर पटेल, पीलादास वैष्णव, मुरलीधर पटेल, हरीश पटेल, नरेंद्र पटेल, विजय पटेल, हितेश पटेल, महेश्वर पटेल, विनोद पटेल, नीलकुमार पटेल, टेकलाल यादव, सुमित वैष्णव, सुरेश निषाद, जनकराम निषाद, कृष्णा पटेल, जितेन्द्र पटेल, दुष्यंत पटेल, अमेश पटेल, अर्जुन पटेल, ननकी मुन्ना पटेल, परमेश्वर निषाद, चंद्रकुमार पटेल, पुष्पेंद्र पटेल, सुरज निषाद, कार्तिक राम पटेल, सोमनाथ पटेल, पीताम्बर पटेल, उमेश राठिया, पुरूषोत्तम पटेल, पंकज पटेल, सोमेश पटेल, कार्तिक राम पटेल, राजू पटेल, दिनेश पटेल, रामधार पटेल, रोहित पटेल, अजय पटेल, ठंडाराम पटेल, तेजप्रकश पटेल, अशोक पटेल, अजय निषाद, पंकज पटेल, भुषण निषाद, दयाराम पटेल, यशवंत पटेल, नितेश पटेल, पुलकित पटेल, मानस पटेल, गजानंद पटेल, चीतराम पटेल, झनकराम निषाद सहित आसपास से आए भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button