रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)
Raigarh News: पटेलपाली पेट्रोल पम्प के पास डस्ट खाली कर रही हाईवा में लगी आग

Raigarh News *रायगढ़* । आज दिनांक 11.10.2022 के दोपहर सायबर सेल/चौकी प्रभारी जूटमिल उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल को सारंगढ़ मुख्य मार्ग पर पटेलपाली पेट्रोल पंप के पास एक हाईवा में आग लग जाने की सूचना मिला, चौकी प्रभारी द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना देकर अपने चौकी की पेट्रोलिंग को तत्काल मौके पर पहुंचने निर्देशित किये । जूटमिल पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की टीम के जवान कुछ घंटों की कड़ी मशकत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया जिससे आवाजाही फिर से सुचारू रूप से प्रारंभ हो गया । हाईवा वाहन डस्ट खाली करते समय सड़क किनारे खम्भे से होकर जा रहे 11,000 केवी विद्युत तार के संपर्क में आ जाने से वाहन में आग लग गया था, दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुआ है ।
Read more:IND vs SA: टी20 वर्ल्ड कप में जगह ना मिलने पर इस खिलाड़ी ने निकाली भड़ास