Raigarh News: धरने में पंचायत सचिव खेल रहे थे जुआ, कलेक्टर से हुई शिकायत..

Raigarh News रायगढ़, 3 अप्रैल। धरने पर बैठे पंचायत सचिवों द्वारा सरेआम जुआ खेलने की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद एक महिला सामाजिक कार्यकर्ता ने कलेक्टर से इसकी शिकायत करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कलेक्टर जनदर्शन में जिलाधीश तारन प्रकाश सिन्हा को प्रेषित शिकायत पाती में धरमजयगढ़ की सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अनिता अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के आव्हान पर बीते 16 मार्च से पंचायत सचिवों का धरना आंदोलन जारी है। इसी तारतम्य में धरमजयगढ़ स्थित रामलीला मैदान में धरना स्थल को कुछ पंचायत सचिवों ने जुआ फड़ बना रखा है। अनिता का दावा है कि अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे कुछ पंचायत सचिव अपने सार्वजनिक मंच में बैठकर ताशपत्ती से जुआ खेलते पाए गए। अनिता ने पंचायत सचिवों को बावन परियों के संग इश्कबाजी करते कैमरे में भी कैद किया है।
Also Read छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग की चेतावनी, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी…
Raigarh News अनिता अग्रवाल ने शिकायत पत्र के जरिए कलेक्टर से यह भी कहा है कि कुछ समाचार पत्र और न्यूज पोर्टल में पंचायत सचिवों के जुआ खेलते तस्वीर के साथ खबर भी प्रकाशित हुई, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में धरना प्रदर्शन या आंदोलन की आड़ में बेखौफ जुआ खेलने वाले आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में इस तरह शर्मशार करने वाली घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।



