रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: धमकी देकर रूपये मांगने वाले आदतन बदमाश पर लैलूंगा पुलिस ने की कार्रवाई

Raigarh News
Raigarh News

Raigarh News *रायगढ़* । कल दिनांक 19.07.2023 को थाना लैलूंगा में ग्राम जूनाडीह के रहने वाले नरेश दास महंत (उम्र 60 वर्ष) द्वारा उसके गांव के बदमाश प्रवृत्ति के श्रवण महंत पर उसे और उसके बेटे को मारने पीटने की धमकी देकर जबरन पांच हजार रूपये मांगने की आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया । रिपोर्टकर्ता नरेश दास महंत के रिपोर्ट पर थाना लैलूंगा में आरोपी श्रवण दास महंत पर उद्यापन (जबरन वसूली) का अपराध दर्ज किया गया । आरोपी श्रवण दास महंत पूर्व में ग्राम लैलूंगा के फुटहामुड़ा में गांववालों को ई-श्रम कार्ड एवं नया बैंक पास बुक बनवाने का झांसा देकर उनके बायोमेटिक मशीन से फिंगर प्रिंट लेकर धोखाधड़ी कर कई ग्रामीणों के खाते से रूपये निकाल लिया था , आरोपी को धोखाधड़ी के अपराध में लैलूंगा पुलिस द्वारा चालान किया गया था ।

Read more: Raigarh News: जूटमिल पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले और खुले में शराब पीने वालों पर क्षेत्र में चलाया अभियान

Raigarh News आरोपी के विरूद्ध जबरन वसूली की शिकायत को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक रमाशंकर तिवारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन पर आरोपी श्रवण दास महंत उर्फ बब्लू पिता राम बृज महंत 35 साल निवासी वार्ड क्रमांक 02 जूनाडीह थाना लैलूंगा की तत्काल पतासाजी कर आरोपी को हिरासत में लिया गया जिसकी गैर जमानतीय अपराध में गिरफ्तारी कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी के आपराधिक प्रवृत्ति को देखते हुये लैलूंगा पुलिस द्वारा आरोपी पर पृथक से धारा 110 जाफौ के तहत कार्रवाई किया जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button