Raigarh News: दुर्गा चौंक मिट्ठूमुड़ा में जूटमिल पुलिस की शराब रेड कार्रवाई

Raigarh News *रायगढ़* । नव पदस्थ पुलिस चौकी जूटमिल प्रभारी उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल के नेतृत्व में आज दिनांक 10/08/2022 को जूटमिल पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा मुखबिर सूचना पर दुर्गा चौंक मिट्ठूमुड़ा में मार्शल यादव के घर शराब रेड कार्रवाई किया गया । चौकी प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मार्शल यादव घर पर अवैध रूप से शराब की बिक्री करता है । रेड कार्रवाई दौरान पुलिस टीम को मार्शल यादव उसके घर सामने गली में मिला पूछताछ करने पर शराब ब्रिकी करना स्वीकार किया । जिसके पेश करने पर एक 15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक के डिब्बा में करीब 14 लीटर महुआ शराब (₹3000) एवं शराब ब्रिकी का नगदी रकम ₹130 मौके पर जप्त किया गया है । *आरोपी मार्शल यादव पिता धनसिंह यादव 24 साल निवासी दुर्गा चौंक मिट्ठूमुड़ा चौकी जूटमिल थाना कोतवाली* पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है । कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक विजय गोपाल, आरक्षक प्रताप बेहरा, आरक्षक ओश्निक विश्वाल की अहम भूमिका रही है ।



