Raigarh News:-दिनदहाड़े चाकूबाजी से युवक का कट गया आहार नली, हालत गंभीर,पुरानी रंजिश से कुपित आरोपी ने दोस्त के साथ गले-पेट में मारा चाकू

Raigarh News रायगढ़, 18 नवंबर। पुरानी रंजिश को लेकर उपजे विवाद में बौराए दो युवकों ने रेलवे स्टेशन के पास दबंगई दिखाते हुए एक युवक की गर्दन और पेट में चाकू से ऐसे कातिलाना हमला किया कि आहार नली कटने से उसकी हालत गंभीर है। कोतवाली पुलिस ने मुल्जिमों के खिलाफ मुकदमा पंजीबद्ध किया है।
Also Read वर्ल्ड कप के बाद Team India का पहला मैच आज न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में
इस संबंध में नगर कोतवाल शनिप रात्रे ने बताया कि तेंदूडीपा में रहने वाले रोहित राजपूत (24 वर्ष) का विश्वकर्मा वैष्णव और उसके दोस्त संतोष पटेल के साथ आपसी बात को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। गुरुवार सुबह लगभग साढ़े 9 बजे रेलवे स्टेशन में रनिंग रूम के पास रोहित अपने साथी के साथ खड़ा था तो उसको देखते ही विश्वकर्मा भड़क गया और खुलेआम गाली-गलौज करने लगा। रोहित ने मना किया तो संतोष के साथ विश्वकर्मा उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भड़क गया।
फिर क्या, पुरानी रंजिश से तिलमिलाए विश्वकर्मा ने आव देखा न ताव और चाकू से न केवल रोहित के गले पर प्राणघातक हमला किया, बल्कि उसके पेट में भी धारदार हथियार चला दिया। नतीजतन, खून से लथपथ हालत में राहुल बदहवासी में चीख चीत्कार मचाते हुए मदद की मांग करने लगा। वहीं, रोहित की नाजुक हालत को देख उसका दोस्त किसी तरह उसे जिला चिकित्सालय लेकर गया। डॉक्टर्स ने प्रारंभिक उपचार के बाद रोहित को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा, मगर युवक की हालत में लगातार हो रहे गिरावट को देख राजपूत परिवार ने मेट्रो अस्पताल ले जाकर उसे भर्ती कराया।
Also read Raigarh News किरोड़ीमलनगर नपं के CMO त्रिवेदी चढ़े पुलिस के हत्थे,अड़भार में 7.16 करोड़ के बहुचर्चित पेंशन घोटाले मामले में हुई दूसरी गिरफ्तारी
Raigarh News डॉक्टरों ने शारीरिक जांच में पाया कि पेट में चाकू के हमले से रोहित का आहार नली कट गया है, इसलिए मौके की नजाकत को भांप उसका सघन उपचार जारी है। फिर भी युवक की दशा खतरे के दायरे में बताई गई है। फिलहाल, रोहित के दोस्त की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने विश्वकर्मा वैष्णव और उसके साथी संतोष पटेल के विरुद्ध भादंवि की धारा 307, 34 के तहत आपराधिक प्रकरण कायम करते हुए मामले को जांच पड़ताल में लिया है।



