"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Raigarh News: थाने में रखे 3 साल पुराने विसरा, जप्त माल का चक्रधर नगर पुलिस ने किया नष्टीकरण
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: थाने में रखे 3 साल पुराने विसरा, जप्त माल का चक्रधर नगर पुलिस ने किया नष्टीकरण

Raigarh News *रायगढ़* । पुलिस रेगुलेशन के मुताबिक पुराने, अनुपयोगी रिकॉर्ड, जप्तसुदा विसरा व अन्य समाग्रियों के विधिवत नष्टीकरण के प्रावधान हैं । थाने के मालखाना में अपराध व मर्ग से संबंधित जप्तसुदा माल का प्रतिवर्ष रिकॉर्ड मेंटेन करना थाना मोहर्रिर के लिये काफी परेशानी भरा होता है तथा काफी समय से रखे विसरा से दुर्गंध आने लगती है जिसे लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार द्वारा क्राईम मीटिंग में सभी थाना, चौकी प्रभारियों को अनुपयोगी रिकॉर्ड तथा जांच पूर्ण हो चुके मर्ग से संबंधित विसरा, जप्त माल का विधिवत नष्टीकरण के निर्देश दिए गए हैं जिसके अनुक्रम में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर द्वारा वर्ष 2000 से वर्तमान समय तक जांच पूर्ण किए जा चुके 31 मर्ग से संबंधित विसरा, जप्त माल का थाने के पर्यवेक्षण अधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव उपाध्याय से फाइल किए गये मर्ग डायरियों के जप्त माल के नष्टीकरण के फाइल अग्रेषित कराते हुये आज डम्पिंग यार्ड में गढ्ढे में दबाकर विधिवत नष्टीकरण कराया गया है ।

Related Articles

Back to top button