रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: थाना प्रभारी घरघोड़ा ने ढाबा संचालकों को दी हिदायत “ढाबा में शराब पीने-पिलाने पर होगी सख़्त कार्यवाही”

Raigarh News *रायगढ़* । ढाबा पर अवैध रूप से शराब परोसने और ढाबा के समीप बेतरतीब रूप से वाहन खड़ी करने की शिकायत को लेकर आज दिनांक 08/01/2024 को थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चन्द्रा द्वारा थानाक्षेत्र के रायगढ़-धरमजयगढ़ तथा घरघोड़ा-लैलूंगा मुख्य मार्ग पर संचालित होने वाले समस्त ढाबा संचालकों को थाना तलब कर उनकी मीटिंग ली गई ।

Raigarh News
Raigarh News

Read more : रायपुर में पेट्रोल पंप पर चाकूबाजी… देखे VIDEO

Raigarh News: थाना प्रभारी ने कड़े शब्दों में ढाबा संचालकों को हिदायद दी कि वे ढाबे में शराब सेवन होने ना दें, ढाबा में शराब पीने-पिलाने की सख्त मनाही है । ढाबे पर भोजन करने आये वाहन चालकों के वाहन सड़क पर खड़ी ना होने दें, वाहनों को खड़ी करने पार्किंग की व्यवस्था करें । कोई भी ढाबा संचालक ट्रक/ट्रेलर वाहन चालकों से कोयला, कबाड़ या अन्य वस्तुएं गलत तरीके से क्रय ना करें और कोई ढाबा में आये व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध लगे तो तत्काल थाना प्रभारी के नंबर 94791-93218 या डायल 112 को सूचित करें और सुरक्षा की दृष्टि से ढाबो में सीसीटीवी कैमरे लगावें । थाना प्रभारी ने ढाबा संचालकों को चेताया कि उनकी टीम किसी भी समय किसी भी ढाबे को चेक किया जाएगा, वैधानिक गतिविधियां पाए जाने पर ढाबा संचालक पर कड़ी कार्यवाही की जावेगी ।

Related Articles

Back to top button