रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: थाना कोतरारोड़ अंतर्गत आने वाले ग्राम कोतरा में “पुलिस सहायता केन्द्र” का शुभारंभ

Raigarh News *रायगढ़* । जिले में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत प्रत्येक गाँव में “पुलिस जन चौपाल” लगाकर ग्रामीणों के शिकायतों का निराकरण एवं उन्हें अपराधों से बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है । इस दरम्यान ग्राम कोतरा में आयोजित पुलिस जन चौपाल में ग्रामीणों द्वारा ग्राम कोतरा में “पुलिस सहायता केन्द्र” की मांग वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के समक्ष किया गया तथा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के जिले में आयोजित “भेंट मुलाकात” कार्यक्रम में भी जन प्रतिनिधियों एवं ग्राम कोतरा तथा आसपास के रहवासियों द्वारा कोतरा में पुलिस सहायता केन्द्र खोले जाने की मांग की गई थी ।

ग्राम कोतरा में पुलिस सहायता केन्द्र की मांग व आवश्यकता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के विशेष पहल पर कोतरारोड़ पुलिस द्वारा ग्राम कोतरा के प्रतीक्षालय में वैकल्पिक रूप से “पुलिस सहायता केन्द्र” की व्यवस्था की जा रही है । आज “पुलिस सहायता केन्द्र” के शुभारंभ कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, पुलिस अधिकारियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल द्वारा रिबन काटकर पुलिस सहायता केंद्र का शुभारंभ किया गया ।

एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा ने बताया कि ग्राम कोतरा में पुलिस सहायता केन्द्र खुलने से असमाजिक तत्वों पर पुलिस का और भी नियंत्रण होगा । इसी के अनुरूप पुलिस सहायता केन्द्र में पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता की जावेगी तथा क्षेत्र में पुलिस की पेट्रोलिंग बढाया जावेगा तथा पुलिस की प्राथमिकता होगी की पुलिस सहायता केन्द्र आने वाले फरियादी की शिकायत/रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही और निराकरण पुलिस सहायता केन्द्र से हो, उन्हें थाना/वरिष्ठ कार्यालय ना जाना पड़े

Read more: Raigarh News: स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान करना हमारी प्राथमिकता-कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा

 

Raigarh News कार्यक्रम में प्रशिक्षु आईपीएस श्री उदित पुष्कर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खरसिया श्रीमती निमिषा पांडे, उप पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) श्रीमती निकिता तिवारी, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, थाना प्रभारी चक्रधर नगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, थाना कोतरारोड़ उपनिरीक्षक गिरधारी साव एवं शहर के थानों के स्टाफ के साथ सरपंच ग्राम कोतरा श्री रामकुमार पटेल, सरपंच ग्राम नवरंगपुर श्री पदमालोचन पटेल, सरपंच ग्राम कुसमरा श्री समतनारायण एवं काफी संख्या में आसपास गांव के रहवासी मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button