रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: तीन दुकानों के गल्ले से नकद रूपयों की चोरी, संदिग्धों से पूछताछ कर की जा रही आरोपियों की पतासाजी

Raigarh News *रायगढ़* । बीते रात शहर के एमजीरोड, टाउन हाल के सामने और लक्ष्मीपुर मेन रोड़ के दुकान का सटर उठाकर अज्ञात आरोपियों द्वारा गल्ले से नकद रकम चोरी कर ले गये । तीनों चोरियों में एकरूपता सामाने आ रहा है । घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों में आरोपियों के फुटेज प्राप्त हुये हैं । दुकान के संचालकों के आवेदन पर कोतवाली पुलिस तीनों मामलों में नकबजनी का अपराध दर्ज कर किया गया है । नगर पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन में थाना प्रभारी कोतवाली मनीष नागर एवं स्टाफ शहर के लॉज, धर्मशाला में रूके व्यक्तियों तथा चोरी, लूट में चालान हुये आरोपियों तथा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ किया जा रहा है ।

*यहां हुई चोरियां*-

(1) एमजीरोड के संस्कार कपडा एवं गिफ्ट खिलौने दुकान के गल्ले में रखा 75,815 रूपये ।

(2) टाउन हाल के सामने खालसा स्टील सेंटर से नगद 50,000/ रूपये ।

(3) लक्ष्मीपुर मेन रोड़ मित्तल ट्रेडर्स के काउंटर से नगद 70,000/ रूपये ।

Related Articles

Back to top button