रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News :- तालाब में 2 रोज से डूबे युवक को खोजने बिलासपुर से आएगी टीम आज

Raigarh News रायगढ़, 18 नवंबर। दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मनाने के दौरान अचानक तालाब में गिरने के बाद डूबे युवक का दूसरे रोज भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा। यही वजह है कि शुक्रवार को बिलासपुर से प्रशिक्षित गोताखोर टीम आएगी जो ऑक्सीजन मास्क लगाकर तालाब में सर्चिंग करते हुए लापता को खोजेगी। यह घटना घरघोड़ा की है।
इस संबंध में थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस ने बताया कि घरघोड़ा से लगे झाप पारा में रहने वाला सुभाष तिरंगा पिता रिंगटू पैकरा (19 वर्ष) बीते मंगलवार रात दोस्तों के साथ जन्मदिन का जश्न मनाने बगमुड़ा तालाब के पास गया था। बर्थडे पार्टी में पीना-खाना भी हुआ। रात लगभग 9 बजे दोस्तों के संग मस्ती करने वाला सुभाष अचानक तालाब में जा गिरा। चूंकि, सुभाष को तैरना आता था इसलिए वह तैरते हुए तालाब के बीच तक गया। इसके बाद वह लापता हो गया।

Also Read Raigargh News :-6 माह से बंद पड़े कृष्णा स्टील में चोरों का धावा, 50 हजार का ले उड़े माल
सुभाष को तालाब में समाते देख पहले पहल दोस्तों को लगा कि वह मजाक कर रहा है, मगर काफी देर बाद भी वह पानी से बाहर नहीं निकला तो उन्होंने मौके की नजाकत को भांप लापता युवक के परिजनों और थाने में इसकी सूचना दी गई। सर्द रात में पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए एसडीओपी दीपक मिश्रा को दी गई तो पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा और एएसपी संजय महादेवा को इसकी खबर मिलते ही बुधवार सुबह जिला मुख्यालय से होमगार्ड्स की गोताखोर टीम वहां गई। तैराकों ने दिनभर तालाब में रेस्क्यू चलाया, मगर सुभाष की टोह नहीं मिल पाई।

Also Read Raigarh News:-दिनदहाड़े चाकूबाजी से युवक का कट गया आहार नली, हालत गंभीर,पुरानी रंजिश से कुपित आरोपी ने दोस्त के साथ गले-पेट में मारा चाकू

Raigarh News  बगमुड़ा तालाब के बीच में तकरीबन 15 फीट गहराई का अंदाजा है। माना जा रहा है कि तालाब में समाने वाला युवक किसी चीज में फंस गया है, तभी उसका शरीर ऊपर नहीं आ रहा। यही कारण है कि गहरे पानी में सर्च अभियान चलाने के लिए अब बिलासपुर से हाईटेक टीम को सहायता के लिए बुलाया गया है। शुक्रवार सुबह बिलासपुर से आए गोताखोर मुंह में ऑक्सीजन मास्क लगाकर तालाब की खाक छानते हुए जलमग्न सुभाष को बाहर निकालने की कवायद करेंगे।

Related Articles

Back to top button