रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: डेढ सौ गुम हुये मोबाइलों का एसपी अभिषेक मीना और एएसपी लखन पटले किये वितरण

Raigarh News *रायगढ़* । पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर रायगढ़ की साइबर सेल टीम लगातार गुम हुये मोबाइलों को ट्रैक कर कोरियर एवं पुलिस टीम भेजकर वापस मंगाये जा रहे हैं । गुम मोबाइलों को रिकव्हर करने के एसपी रायगढ़ के दिये गये टास्क पर सायबर सेल एवं चौकी प्रभारी जूटमिल उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल द्वारा अपनी टीम के साथ बीते महीनों में *151 नग गुम मोबाइल (कीमत करीब 23 लाख) को टैक किया गया* जिसे छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों एवं दिगर प्रांतों से रिकव्हर किया गया है । रायगढ़ की सायबर सेल द्वारा *अब तक रिकार्ड 1251 गुम हुये मोबाइलों को रिकव्हर किया गया जिसका वर्तमान बाजार मूल्य करीब 1.75 करोड रूपये* होगा ।

● *रायगढ़ साइबर सेल की टीम अब तक रिकार्ड 1200 से अधिक गुम मोबाइल की रिकव्हर*…..

● *गुम मोबाइलों को कोरियर व पुलिस टीम भेजकर मंगाया गया वापस जिसमें कई मंहगे मोबाइल सेट भी शामिल*….

रायगढ़ साइबर सेल की टीम गुम हुये मोबाइलों को ट्रेक कर उनका उपयोग कर रहे लोगों से संपर्क कर कोरियर अथवा संबंधित थाने के स्टाफ से उन्हें साइबर सेल रायगढ़ मंगवाया जा रहा है । करीब दो माह के अंतराल में प्रदेश के कई जिलों समेत सीमावर्ती राज्य ओड़िशा, झारखंड, एमपी, यूपी तथा पश्चिम बंगाल, बिहार से गुम हुये 151 मोबाइलों को रिकवर किया गया है, जिनका वर्तमान में बाजार मूल्य लगभग 23,01,000 (तेइस लाख एक हजार रूपये) है । बरामद मोबाइलों में कुछ मोबाइल चोरी कर उपयोग में लाये जाने की भी शिकायत प्राप्त हुई है, इस संबंध में संबंधित थाना प्रभारियों को अपराध दर्ज कर विधिसम्मत कार्यवाही का निर्देश दिया गया है ।

Also read   भरोसे का दूसरा नाम बना RGHNEWS,सालभर में हुए 1.5 करोड़ यूजर्स

Raigarh News आज पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले द्वारा गुम मोबाइल उनके वास्तविक स्वामियों को वापस कर उन्हें दोबारा मोबाइल नहीं गुमाने की समझाश दिये । एसपी श्री मीना मीडिया से चर्चा कर बताये कि “आज के समय में मोबाइल काफी महत्वपूर्ण वस्तु है लोगों के कम्युनिकेशन के साधन के साथ-साथ लोग इसमें कई महत्वपूर्ण डाटा स्टोर कर रखते हैं, जिनके गुम हो जाने पर काफी असुविधा होती है । आज जिन्हें मोबाइल मिल रहा है उसमें कई लोवर मिडिल क्लाश के व्यक्ति भी हैं जिनका 12000 से 15000 रूपये तक का मोबाइल गुम हो जाना काफी परेशानी भरा था, गुम मोबाइल मिलने से वे काफी खुश हैं, जिनके मिलने की उम्मीद भी वे लोग छोड़ चुके थे” । एसपी श्री मीना द्वारा कहा गया कि किसी और की मोबाइल का प्रयोग करना गैरकानूनी है यदि किसी को गुम मोबाइल मिलता है तो नजदीकी थाने, साइबर सेल में जाकर जमा कर दें । श्री मीना साबइर सेल की टीम को बधाई देते हुये और भी गुम मोबाइल खोजने प्रेरित किये । अपना गुम हुआ मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामी काफी खुश नजर आये । कुछ मोबाइल स्वामी बताये कि वे बैंक फायनेंस कर मोबाइल खरीदे थे, दुबारा मिलने का विश्वास नहीं था, कई मोबाइल स्वामी मोबाइल पर निजी डाक्युमेंट, फोटो/विडियो के गैर हाथों में जाने से चिंतित थे । गुम मोबाइल मिलने के बाद सभी एसपी अभिषेक मीना के चेम्बर से सभी मोबाइल स्वामी एक मुस्कान के साथ बाहर आये और सभी ने रायगढ़ पुलिस और साइबर सेल की टीम को साधुवाद दिये । गुम मोबाइल रिकव्हर करने में साइबर सेल प्रभारी एसआई के.के. पटेल एवं उनकी टीम के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, महिला प्रधान आरक्षक रेणु मंडावी तथा आरक्षक प्रशांत पंडा, मुकेश साहू, राजकुमार साव, बृजलाल गुर्जर, धनंजय कश्यप एवं महिला आरक्षक मेनका चौहान का सराहनीय योगदान रहा है । साइबर सेल प्रभारी एसआई के.के. पटेल बताये कि कुछ ऐसे मोबाइल स्वामी भी थे जिन्हें साइबर सेल उनका मोबाइल दोबारा खोजकर मोबाइल वापस किया गया है । कई और मोबाइल टैक किया जा चुका है जिन्हें वापस मंगाया जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button