रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: ट्रैक्टर से भिड़ी स्कूटी, नाबालिग युवक की मौत, दोस्त जख्मी

Raigarh News रायगढ़, 29 दिसंबर। शहर से लगे गढ़उमरिया ग्राम पंचायत मुख्य मार्ग में ट्रैक्टर और स्कूटी भिड़ने से एक नाबालिग युवक की असमय मौत हो गई। वहीं, उसका साथी जख्मी हो गया। मृतक अपने दोस्त से मिलने जा रहा था। बेलगाम रफ्तार के कहर से फिर एक घर के चिराग बुझने का दुखद प्रसंग शहर के जूटमिल चौकी क्षेत्र का है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक कबीर चौक स्थित काशीराम चौक के गांधी नगर में रहने वाला आजाद निराला आत्मज हेमलाल निराला (17 वर्ष) अपने एक साथी निखिल पांडेय के साथ मंगलवार शाम लगभग साढ़े 4 बजे स्कूटी लेकर गढ़उमरिया में रहने वाले दोस्त अमित महेश से मिलने जा रहा था। स्कूटी सवार दोनों दोस्त आपस मे बतियाते हुए गढ़उमरिया मेन रोड पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर (क्रमांक-सीजी 13 यूजी 5484) से उनकी टक्कर हो गई।

Read more:जल्द ही Out of Date हो जाएगा आपका Windows, 10 जनवरी से बंद हो जाएगा ये Version
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ट्रैक्टर की चपेट में आते ही स्कूटी सहित दोनों किशोर गिर गए। चूंकि, इस दुर्घटना में स्कूटी सवार नाबालिगों घायल हो गए इसलिए उनको आनन-फानन में मेट्रो हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां आंशिक रूप से चोटिल निखिल पांडेय को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। वहीं, शरीर के बाहरी में अलावे अंदरूनी हिस्सों में गंभीर चोटें आने पर जीवन और मृत्यु के बीच संघर्षरत आजाद निराला ने देर शाम लगभग 6 बजे दम तोड़ दिया।
Raigarh News: फिलहाल, जिला अस्पताल में बुधवार सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए निराला फैमिली को सौंप दिया गया। वहीं, जूटमिल पुलिस आरोपी ट्रैक्टर चालक में खिलाफ भादंवि की धारा 279, 337, 304 ए के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की छानबीन में जुटी है।

Related Articles

Back to top button