रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: टीपाखोल डैम में युवक की हुई दर्दनाक मौत…जाने मौत की वजह

Raigarh News रायगढ़ । टीपाखोल डैम में मछली मारने जाने के बदले एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ गई। दरअसल, वहां आसमानी कहर बरपने से पानी में उतरकर मछली पकड़ रहे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, उसका साथी झुलस गया। प्राकृतिक आपदा के यह मामला शहर के कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।
सूत्रों के मुताबिक जिला मुख्यालय से लगे ग्राम कलमी में रहने वाला पवन कंवर आत्मज स्व. घासीराम कंवर (31 साल) बुधवार दोपहर अपने एक दोस्त के साथ रेल्वेट्रैक पार कर जिंदल के पास टीपाखोल डैम गया था। पवन और उसका साथी डैम के अलग-अलग जगह में उतरकर मछली मार रहे थे।

Read more: सिलेंडर के बाद अब पेट्रोल-डीजल के दाम में होंगे कम…

दोपहर लगभग 3 बजे मौसम के तेवर बदलते ही बूंदाबांदी होने लगी। फिर भी बारिश की परवाह न कर दोनों युवक मत्स्याखेट में जुटे रहे। इस दौरान तेज गर्जना के साथ आसमान में चमकी बिजली टीपाखोल डैम के उस जगह जा गिरी जहां वे मछली पकड़ रहे थे। फिर क्या, कान के बेहद करीब गाज गिरने से पवन ने मौके पर ही तड़पते हुए दम तोड़ दिया तो उसका साथी बेहोश हो गया।

Raigarh News: वहीं, आसपास के मछुवारों ने जब दोनों युवकों को प्राकृतिक आपदा की चपेट में आए देखा तो उसके परिजनों को सूचना दी गई। तदुपरांत, मौके की नजाकत को भांप दोनों बेसुध युवकों को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने प्राथमिक परीक्षण में ही पवन को मृत घोषित कर दिया। साथ ही उसके मूर्छित साथी की सघन उपचार के बाद हालत खतरे के दायरे से बाहर बताई गई है। कोतरा रोड पुलिस मर्ग कायम करते हुए विवेचना कर रही है।

Related Articles

Back to top button