रायगढ़

Raigarh News जेएसपी फाउण्डेशन जेपीएल तमनार द्वारा ’उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम’ का आयोजन

महिलाओं की सामाजिक व आर्थिक सशक्तिकरण को मूर्त रूप प्रदान करना लक्ष्य

Raigarh News तमनार:- जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा स्व सहायता समूह के महिलाओं के सर्वांगीण विकास एवं आर्थिक सशक्तिकरण के संकल्पना को मूर्त रूप प्रदान करने के लिए एक दिवसीय  ’’उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम’’ का आयोजन ग्राम डोलसरा में किया गया। इस अवसर पर सलिहाभांठा, रेगांव, माझापारा, कुंजेमुरा, पाता, बांधापाली, डोलेसरा कठरापाली एवं चितवाही के विभिन्न 36 स्व सहायता समूह के 75 महिलाओं के साथ साथ ग्रामीण समुदाय के मध्य कार्य करने वाली महिलाएॅ एवं जेपीएल तमनार के ग्राम प्रेरक, स्वास्थ्य संगनियॉ सम्मिलित हो उद्यमिता विकास एवं बाजार उपलब्धता की बारिकियों से अवगत हुए।
कार्यक्रम श्री ऋषिकेश शर्मा, विभागाध्यक्ष सीएसआर, जेपीएल तमनार, श्री राजेश रावत, सहायक महाप्रबंधक, सीएसआर जेपीएल तमनार, श्रीमती विजयिनी जेना, मास्टर ट्रेनर, कौशल आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम रायगढ़ के गरीमामय विशिष्ठ आतिथ्य एवं शताधिक महिलाओं की गरीमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।


कार्यक्रम का शुभारंभ में उपस्थित अतिथियों एवं महिलाओं का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। इस अवसर श्री राजेश रावत ने अपने स्वागत सम्बोधन में उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व सहायता समूह के महिलाओं को विभिन्न लोकोपयोगी योजनाओं से अवगत कराकर उनके सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है। उन्हानें जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में अपने अनुभव साझा किये। वहीं श्रीमती विजयिनी जेना ने अपने प्रशिक्षण सत्र में महिलाओं से आग्रह किया कि वे शिक्षित एवं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर देश व समाज के विकास में अपना योगदान सुनिश्चित करें। वर्तमान समय में महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलम्बी होना आवश्यक है। श्रीमती जेना ने स्व सहायता समूह के महिलाओं के लिए विभिन्न शासकीय योजनाओं, नाबार्ड के विभिन्न जनहितैषी एवं ऋण योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए इससे लाभान्वित हो अपने व परिवार का उन्मुखीकरण का आह्वान किया।

इस अवसर पर श्री ऋषिकेश शर्मा ने अपने सारगर्भित सम्बोधन में कहा कि संस्थान क्षेत्रीय महिलाओं के सर्वांगीण विकास एवं आर्थिक सशक्तिकरण एवं जागरूकता के संकल्पना को मूर्त रूप प्रदान करने के लिए समर्पित है। जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार अनेक कौशल आधारित योजनाएॅ, वात्सल्य परियोजना, स्वावलबन एवं स्वशक्ति परियोजना का संचालन कर रही है, जो पूर्णतः महिलाओं के विकास पर आधारित है। उन्होनंे कहा कि आने वाले समय में उद्यमिता विकास के क्षेत्र में समर्पित महिलाओं के आर्थिक उन्नयन हेतु प्रयासरत रहेगें।

Raigarh News       ज्ञातव्य हो कि जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार क्षेत्रीय महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण एवं जागरूकता के संकल्पना को मूर्त रूप प्रदान करने 200 स्व सहायता समूह का गठन किया है। जिसमें 2100 महिलाएॅ संबंध है। ये महिलाएॅ विभिन्न आयअर्जन गतिविधियों का संचालन कर अपने व परिवार की उन्मुखीकरण में प्रतिबद्ध हैं। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल मंच संचालन श्री प्रफुल्ल सतपथी ने किया।

Related Articles

Back to top button