रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: जूटमिल पुलिस की कार्रवाई में स्कूटी पर शराब परिवहन कर रहा आरोपी गिरफ्तार, 90 पाव देशी प्लेन शराब और स्कूटी जप्त

Raigarh News *रायगढ़* । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर माइनर एक्ट की कार्रवाई के लिये लगाये मुखबिर द्वारा कल रात्रि थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादव को सूचना दिया कि एक युवक नीला रंग के स्कूटी पर सावित्री नगर की ओर से अवैध बिक्री के लिये शराब लेकर जा रहा है । सूचना पर तत्काल टीआई जूटमिल द्वारा कार्रवाई के लिये थाने की पेट्रोलिंग को सावित्री नगर, भजनडीपा की ओर रवाना किया गया । जूटमिल पेट्रोलिंग द्वारा संदिग्ध स्कूटी का पता लगाते हुए भजनडीपा बजरंग बली चौक के पास स्कूटी पर शराब परिवहन कर रहे युवक को पकड़ी , स्कूटी का चालक *पुरन साहू पिता स्व सुखीराम साहू 20 साल सा नावापारा वार्ड क्रमांक 34 थाना जूटमिल* के स्कूटी पर रखा 90 पाव देशी प्लेन/मशाला शराब किमती 7,200 रूपये एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त एक पुरानी इस्तेमाली होण्डा कंपनी का एक्टीवा 125 स्कूटी नीला रंग का जिसका नम्बर प्लेट में CG-13-AT-5893 लिखा हुआ है किमती 30,000 रूपये *जुमला किमती 37200 रूपये की जप्ती* की गई है ।

Read more: Raigarh News: शहर में सिलसिलेवार चोरियों को अंजाम दे रहे 5 आरोपी कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में, आरोपियों में एक महिला भी शामिल

Raigarh News आरोपी पुरन साहू के कृत्य पर थाना जूटमिल में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है । शराब रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक खीरेन्द्र जलतारे, आरक्षक बनारसी सिदार आरे धर्नुजय चंद बेहरा शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button