Raigarh News:-जूटमिल के सर्वेश्वरी स्कूल के बच्चों को महिला रक्षा टीम प्रभारी बताई गुड टच और बैड टच…….

Raigarh News रायगढ़ । पुलिस महिला रक्षा टीम प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक मंजू मिश्रा के नेतृत्व में आज जूटमिल के सर्वेश्वरी हाई स्कूल और विजय लक्ष्मी समूह में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में महिला संबंधी कानूनों व विविध अपराधों के संबंध में महिला रक्षा टीम प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक मंजू मिश्रा एवं उनके स्टाफ द्वारा जानकारी दिया गया ।
रक्षा टीम प्रभारी द्वारा स्कूली बच्चों को डेमो देकर अच्छे और बुरे स्पर्श के बारे में बताया गया और ऐसी हरकत करने वालों से सतर्क रहने की समझाइश दी। बच्चों से गुड टच-बेड टच के बारे में कई सवाल पूछे गये ।
Also Read Raigarh News:-जूटमिल पुलिस की सक्रियता से गिरफ्तार हुआ फरार बाइक चोर….
Raigarh Newsविजय लक्ष्मी समूह की महिलाओं के बीच रक्षा टीम प्रभारी द्वारा साइबर क्राइम व महिलाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों के संबंध में जानकारी दिया गया । साथ ही उन्हें घरेलू हिंसा तथा यौन उत्पीड़न पर पुलिस एवं विधिक सहायता से प्राप्त होने वाले सहयोग के बारे में बताई। लिंग भेदभाव के संबंध में बताया गया कि महिलाएं पुरुषों से कंधा मिलाकर हर जगह अपना परचम लहरा रही है, ऐसे में लिंग अनुसार भेदभाव सही नहीं है । कार्यक्रमों में महिला रक्षा टीम प्रभारी द्वारा “अभिव्यक्ति ऐप, मानव तस्करी के संबंध में भी जानकारी दिया गया है । कार्यक्रम में माया दत्ता मैडम, डॉ0 अमर सिंह, तरकिम, दया साव, सविता साव (BM ) तथा रक्षा टीम के सदस्य उपस्थित थे ।



